*पलामू जिला ब्यूरो चीफ लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट**उमेश सिंह एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से संचालित ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल रेहला में शनिवार को रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर राखी बनाओ प्रतियोगिता में जूनियर ग्रुप के आदर्श कुमार प्रथम स्थान, प्रिया रानी द्वितीय स्थान तथा तृतीय स्थान किरण कुमारी ने प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान , आर्य तिवारी द्वितीय स्थान ,हाफसा खातून तृतीय स्थान शूफिया नवाज ने प्राप्त किया। मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता में आलिया प्रवीण प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान नासरीन प्रवीण तृतीय स्थान नौरीन प्रवीण ने प्राप्त किया। सीनियर ग्रुप से मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संजना मेहता और अवनी, द्वितीय स्थान अनन्या कश्यप और हाशमीन प्रवीण, तृतीय स्थान सुप्रिया और आकृति ने प्राप्त किया । फोटो फ्रेम बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तैयब खान , द्वितीय स्थान अल्तमश और मोहित तथा तृतीय स्थान अभिषेक कुमार ने प्राप्त किया। चित्र बनाओ प्रतियोगिता में रौनक कुमार प्रथम स्थान द्वितीय स्थान फैजान तथा तृतीय स्थान अलकमा परवेज ने प्राप्त किया। इसी प्रकार से बहुत से कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मौके पर विद्यालय के निदेशक अमित सिंह ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । प्रधानाचार्य मनीष पांडे ने बच्चों को मेडल और पुरस्कार देकर बच्चों का उत्साह वर्धन बढ़ाया। मौके पर विद्यालय के शिक्षक गण शैलेश चौबे,प्रवीण प्रसाद ,विमलेश यादव , विकास पांडे, अवनीश चौबे, रिचा मिश्रा, परमिता गुप्ता, शिवानी कश्यप, वैशाली सिन्हा, निशिका सिंह , मनीषा वर्मा संजीदा खातून , प्रियंका शुक्ला आदि शिक्षक मौजूद थे।
560 total views, 2 views today
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…
केतार प्रखंड। राज्यकीय मध्य विद्यालय केतार प्रांगण में सरस्वती पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम…