रामाशीष यादव की सभाओं में उमड़ रहा जनसैलाब, मिल रहा भारी समर्थन
पलामू जिला ब्यूरो चीफ लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट**
बिश्रामपुर में युवा शक्ति के पर्याय बने रामाशीष यादव को जनसम्पर्क यात्रा के दौरान लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। वे पिछले दो महीनों से जनसम्पर्क यात्रा के तहत जनसम्पर्क अभियान चल रहे हैं। अभियान के जरिए उन्होंने अब तक दो लाख से अधिक मतदाताओं के साथ संपर्क स्थापित किया और बिश्रामपुर को शिक्षित एवं विकसित बनाने हेतु समर्थन देने का आह्वान किया है।
गुरुवार को उन्होंने जनसम्पर्क यात्रा के तहत बरडीहा, मंझीआँव एवं कांडी प्रखण्ड के दर्जनों गावों का दौरा किया। जगह-जगह पर जनसभाओं एवं नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया गया। उन्होंने सबके समक्ष बिश्रामपुर की बदहाली को सामने रखा। उन्होंने लोगों से पूछा कि आखिर इतने सालों बाद भी अबतक बिश्रामपुर का विकास क्यों नहीं हो सका। कहा, सभी कुछ यहाँ के प्रतिनिधि को मिल, सभी लोगों का भारी समर्थन, सरकार में हिस्सेदारी, फिर भी यहाँ के बच्चे दूर दराज जा कर पढ़ने को मजबूर हैं। यहाँ की खनिजों को लूटा गया जिसे हमने कई वर्षं तक संरक्षित किया था। यहाँ अबतक महिलाओं को स्वावलंबी नहीं बनने दिया गया।
उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाए हुए कहा कि जल्द ही बिश्रामपुर में विकास की नई पराकाष्ठा लिखी जाएगी। बदलाव समय की मांग है, जरूरत है। बिश्रामपुर में भी बड़े बदलाव की जरूरत है। यह बड़ा बदलाव युवा शक्ति लाएगी। बदलते बिश्रामपुर के हम सभी साक्षी बनेंगे। कहा, अभी बिश्रामपुर का नया अध्याय लिखा जा रहा है जो इतिहास में दर्ज होगा
गुरुवार को जनसंपर्क में सुशील यादव, बिदया सवा, जोगेंद्र मेहता, राजनाथ यादव, हरि नारायण यादव, अशोक यादव, राधेश्याम यादव, दिनेश यादव, अखिलेश राम पिंटू राज सिकंदर प्रजापति, परशुराम, सुशील कुमार,प्रिंस ठाकुर, नतेंद्र कुमार, श्रीनाथ यादव, मिथलेश यादव, चंदन राम आदि सैकड़ों ग्रामीण और आम जन उपस्थित रहे।
115 total views, 3 views today
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…
केतार प्रखंड। राज्यकीय मध्य विद्यालय केतार प्रांगण में सरस्वती पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम…