_प्रखंडवासियों ने खुले चुनौती के साथ डंडा प्रखंड मे अव्वल करने का लिया संकल्प।_
डंडा से राजेश कुमार की रिपोर्ट।
डंडा (गढ़वा): गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र में बीते 22 अगस्त से बीएसपी के तत्वधान मे बदलाव यात्रा चल रहीं है। उक्त कार्यक्रम के दौरान बहुजन समाज पार्टी के लोकप्रिय विधायक प्रत्याशी अजय कुमार चौधरी उर्फ अजय मेटल ने बुधवार को प्रखंड स्तरीय डंडा प्रखण्ड के ग्राम मोतीहारा में अहम बैठक किया गया। माना जा रहा है कि इस बैठक से होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के साथ-साथ गृह प्रखण्ड से ही जीत की नीव रखी गई है। बैठक की अध्यक्षता बतौर मुख्य अतिथि बसपा जिला महासचिव शिवशंकर मेहता मंच संचालन संजय चौधरी ने किया।
बैठक में प्रखण्ड के तीनों पंचायत से सैकड़ो गणमन्य लोग उपस्थित हुए। सभी लोगो ने अपना अपना सम्बोधन के माध्यम से चुनावी चर्चा परिचर्चा किया तथा उपस्थित लोगों ने कहा कि हमारे डंडा के धरती से कालीचरण मेहता, बिरेंद्र चौधरी, मंदीप मल्लाह तथा अन्य लोगों ने विधनसभा चुनाव लड़ चुके हैं पर कोई कोई विशेष प्रदर्शन नहींदिखा पाए और लोगों को एकत्रित नही कर पाए। लेकिन 2024 के विधनसभा चुनाव में एक ईमानदार, बेदाग छवि तथा सुयोग्य प्रत्याशी डंडा प्रखंड के मिट्टी के लाल अजय मेटल जिस तरह पूरे विधान सभा क्षेत्र में डंका बजाकर कमर कस लिया है। उसे हमलोगों को तन मन धन से साथ देना चाहिए और अपार मतों से विजयी बनाकर विधान सभा भेजना चाहिए। ताकि हमारे हक अधिकार के लिए लड़ाई लड़ सकें। वहीं बसपा प्रत्याशी अजय कुमार चौधरी उर्फ अजय मेटल ने सबको सम्बोधन करते हुए कहा कि जब भी डंडा के धरती पर समंतियों द्वारा आंच आया तब तब यहां के नौजवानों ने लोहा लेने का काम किया है। आज सभी प्रखण्ड वासियों को बताना चाहता हूं कि हमारे पूर्वजों को वही सामंती लोग शोषण किया और हम उन्हीं को अपना बहुमूल्य मत देकर उसको ताकतवर बनाने का काम कर रहे हैं। श्री मेटल के विचारों से प्रभावित होकर अन्य दलों के पुनः सैकड़ों लोगों बसपा का दामन थामा। वहीं विधायक प्रत्याशी अजय मेटल, ज़िला महासचिव शिव शंकर मेहता तथा पलामू ज़िला अध्यक्ष अशोक कुमार रवि ने माला व बसपा का पटा पहनाकर सदस्यता दिलवाई।
373 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…