0 0
सप्ताह में प्रत्येक सोमवार बुधवार एवं शुक्रवार को 3 दिन किया जाएगा जनता दरबार का आयोजन - Garhwa Drishti

सप्ताह में प्रत्येक सोमवार बुधवार एवं शुक्रवार को 3 दिन किया जाएगा जनता दरबार का आयोजन

Share
Read Time:5 Minute, 41 Second


सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति के आश्रित बच्चों को 3 साल तक मिलेगा प्रतिमाह 2000

सप्ताह में प्रत्येक सोमवार बुधवार एवं शुक्रवार को 3 दिन किया जाएगा जनता दरबार का आयोजन

समाहरणालय में हुआ जनता दरबार का आयोजन उपायुक्त ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं



जिले वासियों को अपनी समस्याओं को लेकर इधर-उधर नहीं भटकना पड़े और उसका सरल तथा त्वरित गति से समाधान संभव हो इसी के मद्देनजर उपायुक्त श्री रमेश घोलप ने सप्ताह में 3 दिन सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन करने का निर्देश जारी किया है। इसी कड़ी में समाहरणालय के सभागार में आज जनता दरबार का आयोजन हुआ, जिसमें उपायुक्त ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। कई समस्याओं का ऑन- द- स्पॉट समाधान भी हुआ तथा बाकी की समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया।

आयोजित जनता दरबार में आज कुल 46 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें सर्वप्रथम नगर परिषद गढ़वा अंतर्गत टंडवा दबगर मोहल्ला निवासी मुन्नी कुंवर, पति स्वर्गीय कृष्णा सोनी के एकलौते पुत्र विनय सोनी की सड़क दुर्घटना में डेढ़ वर्ष पहले मृत्यु हो गई थी। इनके परिवार में दो विधवा महिलाओं के अलावा चार नाबालिक बच्चे हैं इस परिवार के पास आय का कोई अन्य साधन नहीं है। यह वर्षों से कार्यालय का चक्कर लगा रही है परंतु उन्हें पारिवारिक लाभ सहित कोई सहायता प्राप्त नहीं हुई है। इनके परिवार में विधवा बहु बेबी देवी, पति स्वर्गीय विनय सोनी के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं। परिवार की जनता दरबार के माध्यम से उपायुक्त से अपनी समस्या के समाधान की गुहार लगाई।
ऐसे में उपायुक्त ने समाज कल्याण विभाग अंतर्गत बाल संरक्षण सेवाएं योजना के स्पॉन्सरशिप स्कीम के तहत इस परिवार को योग्य पाते हुए चारों बच्चों के पालन- पोषण, चिकित्सा, शिक्षा सहित स्वास्थ्य सहयोग हेतु ₹2000 प्रति माह की दर से तीन साल तक अनुग्रह राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी। उपयुक्त ने कहा की अगले माह से इन्हें इस योजना के तहत राशि प्राप्त होना प्रारंभ हो जाएगा। इसके अतिरिक्त परिवार के दो बच्चों का नाम राशन कार्ड में नहीं था जिसे तत्काल प्रभाव से जोड़ने का निर्देश जिला आपूर्ति पदाधिकारी गढ़वा को दिया गया साथ ही परिवार को आयुष्मान कार्ड भी निर्गत करने का निर्देश उपायुक्त के द्वारा संबंधित विभाग को दिया गया है।

जनता दरबार में अगले फरियादी मझिआंव प्रखंड के कोइवार निवासी मेहरून निशा, पति स्वर्गीय मोसरफ खान के खेत से अरहर का फसल काट लेने संबंधी आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया गया। इसपर उपायुक्त ने अंचल अधिकारी मझिआंव एवं थाना प्रभारी मझिआंव को तत्काल जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश देते हुए कहा की मामला गंभीर है, इसमें स्पष्ट जांच प्रतिवेदन आवश्यक है। आवश्यकता अनुसार जिला स्तर से भी टीम भेज कर भी मामले की जांच करवाई जा सकती है। ऐसे में अंचल अधिकारी  व थाना प्रभारी अति शीघ्र उक्त मामले के संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

जनता दरबार में एक अन्य फरियादी उमेश कश्यप, भाजपा नगर मंडल, अध्यक्ष ने प्राइवेट स्कूल द्वारा मनमाने ढंग से फीस में बढ़ोतरी के मामले से उपायुक्त को अवगत कराया इसपर उपायुक्त द्वारा जिला शिक्षा अधीक्षक गढ़वा को इसकी जांच कर कार्रवाई करते हुए शीघ्र ही अनुपालन प्रतिवेदन की मांग की गई है। जनता दरबार में इसके अतिरिक्त अनुकंपा पर नियुक्ति, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण सहित जमीन विवाद से संबंधित मामले आए जिस पर संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी तथा थाना प्रभारी से जांच प्रतिवेदन की मांग निर्धारित समय सीमा के अंदर करने का निर्देश दिया गया।

 922 total views,  1 views today

About Post Author

Admin Garhwa Drishti

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Admin Garhwa Drishti

Recent Posts

तार-पोल बदलने के काम में लगी कंपनी के व्यवाहर से उपभोगता नाराज,झामुमो कार्यकर्ताओ ने कार्रवाई की मांग

अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…

1 hour ago

गिरिडीह से लापता नाबालिग का शव बरामद, इलाके में सनसनी

गिरिडीह से लापता नाबालिग का शव बरामद, इलाके में सनसनीरिपोर्ट देवानंद कुमार शर्मा गिरिडीह जिले…

2 hours ago

प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन

विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…

2 days ago

पूर्व जिला अध्यक्ष ने झारखंड के प्रथम राज्यपाल प्रभात कुमार से की औपचारिक मुलाकात

बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…

2 days ago

कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली

कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…

2 days ago