झारखंड के वर्तमान सरकार महिलाएं व युवाओं को ठगा है– अजय मेटल*
Share
Read Time:3 Minute, 33 Second
*झारखंड के वर्तमान सरकार महिलाएं व युवाओं को ठगा है– अजय मेटल*
_आनन फानन मे दूसरी किस्त भी जारी मईया सम्मान योजना के लाभ से लाखों माताएं बहनें वंचित।_
गढ़वा: बदलाव यात्रा सह जनसंपर्क शनिवार को मेराल प्रखंड के चटनिया,गटियारवा, लिखनिया,औरैया, खोलरा होते हुए संग्रहे मे किया। जहां लोगों ने बसपा विधायक प्रत्याशी अजय कुमार चौधरी उर्फ अजय मेटल को जोरदार स्वागत किया | श्री मेटल ने जगह जगह नुक्कड़ सभा कर लोगों संबोधन किया तथा उनके विचारों से प्रभावित होकर अन्य दलो के सैकड़ों लोगों ने बसपा का सदस्यता भी लिया। उक्त मौके पर सभा को सम्बोधित करते हुए श्री मेटल ने कहा इस विधानसभा मे हमेशा से बेरोजगारी,भ्रष्टाचार, घूसखोरी विकराल रूप मे हैँ | कहीं कोई पूछने वाला नहीं है ना कोई सुनने वाला, और ना ही कोई देखने वाला है| कानून संबंधी कार्य भी सामंतियो और सताधारियो के पक्ष में चल रहा है बेरोजगार परेशान हो रहे हैं, अभी जेएमएम सरकार आगामी विधनसभा चुनाव को देखते हुए के आनन फानन में योजना पर योजना लागू कर रही है। अबुआ आवास योजना मे काफ़ी लूट मची हुई है विचौलीय हो या बालू माफिया सब अपने अपने तरीके से गरीबों को लुट रहे हैं, माताएं बहनें के लिए मैंयां सम्मान योजना उतना दिन से वर्तमान सरकार को माताएं बहनें नही दिख राही थी आज जब चुनाव सर पर है तो एक एक हज़ार का प्रलोभन देकर चुनावी लॉलीपॉप दिखा रहीं हैं, पहली किस्त सभी माताएं बहनें को ठीक से आया नही दूसरी किस्त भी जारी कर दिया जो आधे से अधिक माताएं को दूसरी किस्त अभी तक नहीं मिला। तो आप समझ सकते हैं कि भोली भाली महिलाएं को कैसे ठगने का काम कर रही हैं। आगे यह बताया की अगर झारखंड में जेएमएम की सरकार बनी तो बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा पर युवाओं को भी ठगने का काम किया। वहीं गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के जनता ने बसपा का कारवां बढ़ाते हुए युवा जुझारु प्रत्याशी अजय कुमार चौधरी उर्फ अजय मेटल को हर संभव विधानसभा भेजने का संकल्प लिया। बदलाव यात्रा में बसपा गढ़वा ज़िला महासचीव शिवशंकर मेहता, युवा समाजसेवी कुन्दन कुमार मेहता, रैमूल अंसारी, मनोज चौधरी, दिनेश चौधरी, प्रदुमन चंद्रवंशी, सुमेश्वर चौधरी, बीरबल चौधरी, सरिता देवी, समसूल अंसारी, थामेश्वर चौधरी, संतरा देवी, सोना देवी, शोभा देवी पनपति देवी, ललिता देवी, देवन्ति देवी लीला देवी सहित सैकड़ों लोग शामिल थे