= *साइबर क्राईम का शिकार जयनाथ को पुलिस का नहीं मिल रहा अपेक्षित सहयोग,न्याय के लिए दर दर भटक रहा** *विश्रामपुर पलामू जिला ब्यूरो चीफ लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट****
= आठ लाख 20 हजार खाते से निकाल लिए थे अपराधी,आरोपी को पकड़ने के बाद भी पुलिस ने छोड़ दिया
– स्थानीय पुलिस से निराश जयनाथ ने वित मंत्री को दिया ज्ञापन,मुख्यमंत्री को लिखा पत्र,उच्च न्यायालय का भी लेगा शरण** : *भुक्तभोगी जयनाथ महतो*
पलामू जिला अंतर्गत उंटारी प्रखंड के कुटमू गांव निवासी जयनाथ मेहता साइबर क्राईम का शिकार हो गया.उसके खाते से आठ लाख 20 हजार रुपए एक मुश्त निकाल लिया गया.घटना पिछले 27 जुलाई की है.इस संबंध में उसने उंटारी थाना में घटना के दिन ही मामला दर्ज कराया,लेकिन अभी तक न तो मुख्य आरोपी गिरफ्तार हुआ और न ही उसका रुपया ही वापस मिला.आरोप है कि पुलिस ने मुख्य आरोपी को पकड़ने के बाद भी छोड़ दिया.जयनाथ मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी और अपने रुपए वापस पाने के लिए दर दर भटक रहा है.कांग्रेस के चौपाल में पांच अक्तूबर को शामिल होने विश्रामपुर आए राज्य के वित्त मंत्री को उसने इस संबंध में ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है.उसने मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखकर न्याय दिलाने की मांग की है. साइबर क्राईम का शिकार हो चुके जयनाथ ने बताया कि पिछले 27 जुलाई को पांडू थाना क्षेत्र निवासी रंजीत कुमार चंद्रवंशी उसके दुकान पर स्कैनर लगाने आया.स्कैनर लगाने के कुछ देर बाद उसने जयनाथ से कहा कि उसके मोबाइल पर एक ओटीपी आया है,जिसे बताए.इसी बीच कुछ काम से वह दुकान के अंदर चला गया.उसका मोबाइल दुकान के बाहरी हिस्से में ही चार्ज मे लगा हुआ था.जिसे रंजित ने चार्ज से निकलकर ओटीपी देखने के नाम पर छेड़ छाड़ किया और जयनाथ के खाते में जमा आठ लाख 20 हजार रुपए दूसरे किसी के खाते में ट्रांसफर कर के वहां से फरार हो गया.जयनाथ ने बताया कि जब वह दुकान के बाहरी हिस्से में वापस आया तो एक ग्राहक के खाते में पैसा ट्रांसफर करना चाहा तो खाता खाली हो जाने की जानकारी मिली.उसने तत्काल इसकी लिखित शिकायत उंटारी रोड थाना में किया.उंटारी पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एक्सन में आई और पांडू पुलिस के सहयोग से आरोपी रंजित कुमार चंद्रवंशी को हिरासत में ले लिया.कड़ाई से पूछताछ करने के बाद रंजीत कुमार चंद्रवंशी ने अपनी संलिप्तता स्वीकारते हुए कई महत्वपूर्ण जानकारी भी दी.इसी बीच पांडू अंचल के पुलिस निरीक्षक रामाशीष पासवान उंटारी थाना पहुंचे.जयनाथ का आरोप है कि पुलिस निरीक्षक ने कुछ देर बाद रंजित कुमार चंद्रवंशी को छोड़ दिया.जिससे आहत जयनाथ ने खुद उसने प्रयास शुरू किया और अपने खाते का बैंक स्टेटमेंट निकलवाया तो उसे पता चला कि दुर्ग भिलाई निवासी शेख सद्दाम के खाते में उसके खाते से चार लाख 45 हजार रुपए गए हैं.इसके बाद वह खुद दुर्ग भिलाई चला गया.वहां उसने शेख सद्दाम का खाता जिस बैंक के शाखा में था,वह उसमे गया.अनुनय विनय के बाद बैंक से उसे शेख सद्दाम का आवासीय पता मिल गया.जिसे लेकर वह छत्तीसगढ़ दुर्ग भिलाई के पुलिस कप्तान के पास जाकर अपना दुखड़ा सुनाते हुए सारा दस्तावेज दिखाया.एसपी के दिशा निर्देश के बाद वहां की पुलिस ने शेख सद्दाम को उसके घर में पकड़ लिया.दुर्ग भिलाई पुलिस की सूचना पर उंटारी पुलिस दुर्ग भिलाई गई और शेख सद्दाम को अपने कब्जे में लिया.आरोप है कि शेख सद्दाम को वहां से लाने के बाद पुलिस ने बिना कुछताछ के ही उसे जेल भेज दिया.शेख सद्दाम के खाते का इस्टेमेंट जब निकाला गया तो पता चला कि उसके खाते से रुपया आगे यूपी गोरखपुर निवासी श्याम कुमार यादव के खाते में स्थानांतरित कर दिया गया है.जयनाथ गोरखपुर भी चला गया और वहां की पुलिस से संपर्क स्थापित कर गुहार लगाई.गोरखपुर पुलिस ने जांचोपरांत बताया कि श्याम कुमार यादव के खाते से रुपया पुनः शेख सद्दाम के खाते में वापस चला गया है.गोरखपुर पुलिस ने कहा कि अगर केस के आईओ रामाशीष पासवान यहां आकर जो भी प्रशासनिक सहयोग मांगेंगे,उन्हे दिया जायेगा.श्याम कुमार यादव को भी गिरफ्तार कर उनके हवाले कर दिया जायेगा.जयनाथ वापस आकर केस के आईओ को सारी बात बताकर वहां जाने का अनुरोध किया.लेकिन उसकी एक न सुनी गई.जिसके कारण उसका रुपया न तो वापस मिला और न ही आरोपी गिरफ्तार हुआ.जिससे निराश हो कर उसने मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा.अब वह उच्च न्यायालय के शरण में जाने का मन बना चुका है.
= पुलिस अपने स्तर से हर संभव प्रयास कर रही है : पुलिस निरीक्षक
पांडू अंचल के पुलिस निरीक्षक सब केस के अनुसंधानकर्ता रामाशीष पासवान ने कहा कि पुलिस उक्त मामले के उद्भेदन हेतु हर संभव प्रयास कर रही है.ताकि इसमें संलिप्त सभी आरोपी को गिरफ्तार किया जा सके.एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.बाकियों के गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है.
527 total views, 1 views today
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…
केतार प्रखंड। राज्यकीय मध्य विद्यालय केतार प्रांगण में सरस्वती पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम…