सगमा : प्रखंड से अखिलेश कुमार की रिपोर्ट……
सगमा:- प्रखंड के घघरी पंचायत में SBI सीएसपी संचालक संतोष कुमार यादव के द्वारा किया जाता है अवैध एसबीआई सीएसपी का संचालन यह सीएसपी बंशीधर नगर के सुनिल कुशवहा के नाम से हैँ जो की सगमा प्रखंड के घघरी गांव में किया जाता हैँ अवैध संचालन जो की सीएसपी कोड संख्या 3A370574 हैँ। इसी कोड संख्या से विधवा महिला की किया गया है पैसा का हेरा फेरी। सगमा:प्रखंड अंतर्गत घघरी गांव में SBI सी एस पी संचालक के द्वारा वृद्ध विधवा दलित महिला के खाते से 89हजार पांच सौ रुपए उड़ने का मामला प्रकाश में आया है ।भुक्त भोगी ने भारतीय स्टेट बैंक श्री बंशीधर एसबीआई शाखा प्रबंधक नगर को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया है आवेदिका मोहरी देवी पति स्वर्गीय शिवनाथ राम ग्राम घघरी थाना धुरकी के द्वारा दिए आवेदन में कहा गया है की मेरे गांव घघरी में संतोष कुमार यादव के द्वारा भारतीय स्टेट बैंक का सी एस पी का संचालन किया जाता है मेरे स्वर्गीय पति शिवनाथ राम का इसी बैंक में स्थित खाते में 89 हजार पांच सौ रुपया जमा था पति के मृत्यु के बाद संतोष कुमार यादव के द्वारा कहा गया की मृत्यु प्रमाण पत्र के आधार पर मैं आपके खाते में शिवनाथ राम का पैसा ट्रांसफर करवा दूंगा जिनका खाता संख्या 34219829370 था खाता ट्रांसफर के बाद मेरा खाता संख्या 34219829370 में नवासी हजार रुपया आ गया इसके बाद मैं पैसा निकालने के लिए 23जनवरी 24 को सी एस पी संचालक के यहां गई तो मुझसे तीन बार अंगूठा लगवाया गया इसके बाद मुझे तीन हजार पांच सौ रुपया दिया गया दूसरी बार दस हजार रुपया दिया गया तीसरी बार आठ हजार रुपया दिया गया सक होने के बाद ग्रामीणों की मदद से स्टेट मेंट निकलवाया तो पता चला की खाते से नवासी हजार रुपया भिन्न भिन्न तारीख को नवासी हजार रुपया निकासी कर लिया गया है जबकि मुझे 21 हजार पांच सौ रुपया मिला है इसे देखते हुए सखा प्रबंधक महोदय से आग्रह है की मुझे सरसठ हजार पांच सौ पया सी एस पी संचालक संतोष कुमार यादव से दिलाने की कृपा किया जाए।
इससे पूर्व में भीSBI सीएसपी संचालक संतोष कुमार यादव के ऊपर छात्रवृत्ति एवं अन्य विभागों का पैसा हेरा फेरी करने का आरोप लग चुका है। आपको बताते चले की इससे पूर्व में भी सीएसपी संचालक संतोष कुमार यादव पर पैसा गमन करने का आरोप लग चुका है इसके बावजूद भी सीएसपी संचालक संतोष कुमार यादव के द्वारा बाज नहीं आ रहा हैँ। इस तरह का हरकत करने के बावजूद भी बैंक कर्मियों के द्वारा कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं होते हैं लेकिन इससे साबित होता है कि यह सारा खेल सीएसपी संचालक एवं बैंक कर्मियों के मिली भगत से ही किया जाता है। इस संबंध में विकल्प मल्टीमीडिया के जिला कोऑर्डिनेटर विनय सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अगर इस तरह की बात है तो सीएसपी संचालक की जांच किया जाएगा अगर जाँच उपरांत दोषी पाए जाने पर सीएसपी संचालक पर कार्रवाई किया जाएगा।
158 total views, 3 views today
विधायक गोदरमाना पहुंच मृतकों के परिजनों को बंधाया ढांढ़स, आर्थिक मदद कीगढ़वा। गढ़वा विधायक सह…
ब्यूरो रिपोर्ट अरमान खान श्री बंशीधर नगर : होली एवं रमजान को शांतिपूर्ण तरीके से…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना ।होली और रमजान को लेकर पुलिस प्रशासन ने…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना ।होली और रमजान को लेकर पुलिस प्रशासन ने…
जिला ब्यूरो ग्रामीण सुनील कुमार की रिपोर्ट बिशुनपुरा(गढ़वा):- होली और रमजान के मद्देनजर क्षेत्र में…
गढ़वा । झारखंड दृष्टि न्यूज का होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित विद्या स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट…