डायन ओझा के आरोप में टांगी से काटकर वृद्ध की हत्या परिजनों में मचा कोहराम जांच में जुटी धुरकी पुलिस।
सगमा: प्रखंड से अखिलेश कुमार की रिपोर्ट…..
सगमा:डायन बिशाही के आरोप में टांगी से काटकर वृद्ध की हत्या परिजनों में मचा कोहराम जांच में जुटी धुरकी पुलिस ।प्राप्त जानकारी के अनुसार धुरकी थाना क्षेत्र के पुतुर गांव निवासी राम धनी बैठा उम्र लगभग सत्तर वर्ष सारदा गांव के जमुनिया टोला पर भंडार पर खेती देखने गए थे इसी बीच दिन के लगभग तीन बजे मृतक रामधनी बैठा की हत्या टांगी से काटकर बेरहमी से कर दिया गया ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे घर वालो ने इसका आरोप पूतुर गांव के
संजय बैठा तथा राजेश्वर बैठा पर लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है घटना स्थल पर धुरकी के थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने अपने दलबल के साथ घटना स्थल जाकर जानकारी प्राप्त किया दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है की राजेश्वर बैठा,संजय बैठा तथा बैठा का भाई होमगार्ड जवान मनोज बैठा की मृत्यु बीमारी से हुआ था जिसे उक्त लोगो द्वारा कहा जाता था। की
रामधनी बैठा ओझा गुणी का काम करता है इसी ने मेरे भाई को मारा है तथा धमकी दिया जाता था की इसको छोड़ेंगे नहीं इसी कारण से रामधनी बैठा की हत्या संजय बैठा तथा राजेश्वर बैठा के द्वारा किया गया है इस संबंध में धुरकी थाना प्रभारी का कहना है की उक्त हत्या का मुख्य कारण क्या है जांच के बाद पता चलेगा अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा धुरकी पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्ट मार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया गया है इधर घर वालो में कोहराम मचा हुआ है इस मौके पर सारदा मुखिया प्रतिनिधि राजेंद्र राम मुखिया प्रतिनिधि हनुमंत यादव के द्वारा परिजनों को ढांढस दिया गया।
245 total views, 1 views today
बरडीहा प्रखंड से लव कुश पाण्डेय की रिपोर्टबरडीहा। गढ़वा जिले के बरडीहा थाना अंतर्गत सुखनदी…
विकास कुमार मेराल : प्रखंड मुख्यालय के प्रसिद्ध मां शायर देवी धाम संचालन समिति की…
*नशा छोड़ मुख्यधारा में आये लोगों को एसडीएम ने किया सम्मानित**नशा से आर्थिक,शारीरिक व मानसिक…
पटाखा दुकान विस्फोट में पांच की मौत: पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने जताया शोक, प्रशासन…
जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा के द्वारा स्थानीय खजूरी बिन टोला में कैलाश पर्वत पर ज़रुरतमंद…
*जिला ब्यूरो ग्रामीण सुनील कुमार की रिपोर्ट बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के कोचेया चक चक…