सगमा:प्रखंड से अखिलेश कुमार की रिपोर्ट………
सगमा:सेंट्रल बैंक सगमा में रोशनदान तोड़ कर घुसा चोर असफल रहने पर बगल के पान गुमटी से उड़ाया एक हजार रुपए ।विदित हो की प्रखंड मुख्यालय सगमा में धुरकी मुख्यपथ तथा सगमा बीरबल मुख्यपथ के तिराहे के पास सगमा सेंट्रल बैंक सखा कार्यालय अवस्थित है बैंक सखा के बगल में कई दुकान संचालित होता है इसी एक दुकान में मकान मालिक का दुकान है दुकान के मालिक सुबह अपनी दुकान खोलने के लिए आए तो देखा की बीरबल रोड की तरफ लगा रोशन दान टूटा हुआ है इसकी सूचना दूरभाष के माध्यम से बैंक कर्मियों को दिया गया इसकी सूचना पर पहुंचे सखा प्रबंधक रविशंकर कुमार ने देखा की बैंक का रोशनदान टूटा हुआ है उन्होंने इसकी सूचना धुरकी थाना के साथ पुलिस उपाधीक्षक को भी दिया गया सूचना का संज्ञान लेते हुए गढ़वा के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय अपने दल बाल के साथ सगमा पहुंचकर निरीक्षण किया बैंक में लगे सीसी कैमरा को खंगालने पर देखा गया की एक चोर रोशन दानी से बैंक के अंदर प्रवेश किया है
मगर बैंक के अंदर लगे अन्य ताला को चोर खोलने में नाकामयाब रहा इस कारण कोई नुकसान नहीं हो सका है मगर चोर के द्वारा जाते जाते बगल के पान गुमटी का ताला तोड़कर एक हजार रुपया निकलकर लेते गया ।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने बताया की सीसी कैमरा से मिली फुटेज के आधार पर चोर का पता लागया जा रहा है बहुत जल्द चोर पुलिस को गिरफ्त में होगा इस मौके पर पहुंचे श्री बंसीधर नगर के डी एस पी सत्येंद्र नारायण सिंह गढ़वा डी एस पी नीरज कुमार धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार के साथ भी बैंक कर्मी उपस्थित थे इस घटना के बाद ग्राहकों में भय देखा जा रहा है जबकि इसे लेकर क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है।
252 total views, 2 views today
विधायक गोदरमाना पहुंच मृतकों के परिजनों को बंधाया ढांढ़स, आर्थिक मदद कीगढ़वा। गढ़वा विधायक सह…
ब्यूरो रिपोर्ट अरमान खान श्री बंशीधर नगर : होली एवं रमजान को शांतिपूर्ण तरीके से…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना ।होली और रमजान को लेकर पुलिस प्रशासन ने…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना ।होली और रमजान को लेकर पुलिस प्रशासन ने…
जिला ब्यूरो ग्रामीण सुनील कुमार की रिपोर्ट बिशुनपुरा(गढ़वा):- होली और रमजान के मद्देनजर क्षेत्र में…
गढ़वा । झारखंड दृष्टि न्यूज का होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित विद्या स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट…