दयानंद यादव (सब न्यूज कॉर्डिनेटर हेड)
झारखंड के बिजली उपभोक्ताओं को बहुत बड़ा झटका लगने वाला है। जेबीवीएनल प्रदेश में व्यवसायिक उपभोक्ताओं का बिजली दर लगभग 5 रुपए जबकि घरेलू उपभोक्ताओं का 2 रुपए प्रति यूनिट बढ़ाने वाला है।
झारखंड में बिजली दर में एक बार फिर बढ़ोतरी हो सकती है। इससे बिजली उपभोक्ताओं को झटका लग सकता है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में बिजली टैरिफ निर्धारित करने को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, जेबीवीएनएल ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में प्रति यूनिट दो रुपये बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। इसके साथ ही जेबीवीएनएल ने व्यवसायिक बिजली दर में भी बढ़ोत्तरी की तैयारी कर रहा है।
वर्तमान में शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं की बिजली दर 6.65 रुपये प्रति यूनिट है। दो रुपये बढ़ने से इसकी दर 8.65 रुपये हो जाएगी। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों के बिजली उपभोक्ताओं की दर भी 6.30 से बढ़ाकर 8 रुपये करने का प्रस्ताव है। इससे आने वाले समय में झारखंड के बिजली उपभोक्ताओं को भारी बिजली बिल चुकता करना पड़ेगा।
चाईबासा में 19 से शुरू होगी जनसुनवाई
झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग बिजली टैरिफ पर जनसुनवाई की प्रक्रिया शुरू करेगा। इसकी शुरुआत 19 मार्च को चाईबासा में होगी। इसके बाद 20 मार्च को धनबाद, 21 मार्च को देवघर, 24 मार्च को डाल्टनगंज और 25 मार्च को रांची में जनसुनवाई होगी। 26 मार्च को राज्य विद्युत सलाहकार समिति की बैठक में टैरिफ पर सहमति ली जाएगी। टाइम्स न्यूज रांची। 31 मार्च को नई टैरिफ की घोषणा संभव है, जो 1 अप्रैल 2025 से लागू हो जाएगी। बिजली टैरिफ के अलावा फिक्सड चार्ज भी 100 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 200 रुपये करने का प्रस्ताव है।
व्यावसायिक उपभोक्ताओं की बिजली दर 4.90 प्रति यूनिट बढ़ेगी
ग्रामीण क्षेत्रों का फिक्सड चार्ज भी 75 रुपये से बढ़ाकर 150 रुपये करने का प्रस्ताव है। इसके अलावा डीएस एचटी यानी आवासीय कॉलोनी या अपार्टमेंट की बिजली दर भी 6.25 रुपये प्रति यूनिट से बढ़ाकर 9.50 रुपये करने का प्रस्ताव है। वहीं, फिक्सड चार्ज 150 से बढ़ाकर 250 रुपये होगा। वहीं, कॉमर्शियल उपभोक्ताओं की दर भी 4.90 प्रति यूनिट बढ़ेगी।
74 total views, 2 views today
बरडीहा प्रखंड से लव कुश पाण्डेय की रिपोर्टबरडीहा। गढ़वा जिले के बरडीहा थाना अंतर्गत सुखनदी…
विकास कुमार मेराल : प्रखंड मुख्यालय के प्रसिद्ध मां शायर देवी धाम संचालन समिति की…
*नशा छोड़ मुख्यधारा में आये लोगों को एसडीएम ने किया सम्मानित**नशा से आर्थिक,शारीरिक व मानसिक…
पटाखा दुकान विस्फोट में पांच की मौत: पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने जताया शोक, प्रशासन…
जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा के द्वारा स्थानीय खजूरी बिन टोला में कैलाश पर्वत पर ज़रुरतमंद…
*जिला ब्यूरो ग्रामीण सुनील कुमार की रिपोर्ट बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के कोचेया चक चक…