अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना । कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण ‘ आत्मा’ एवं कृषि विभाग गढ़वा के द्वारा मंगलवार को प्रखंड स्तरीय किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन प्रखंड कार्यालय के परिसर में किया गया| उक्त आयोजन में रमन प्रखंड के आल्हा में श्री वंशीधार नगर, मेराल और बिशुनपुरा के किसान अपने फसलों के साथ मेला में शामिल हुए| इसके पहले कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, उप निदेशक आत्मा योगेंद्र नाथ सिंह, सीओं विकास पांडेय,सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार,उप प्रमुख खजीदा बीवी, झामुमों कार्यकर्ता रोहित वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं फीता काट कर आईटी एवं फसल प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। मौके पर शांति देवी ने कहीं सरकार कृषि और किसानों पर मेहरबान ह। कृषि और किसानों के विकास से ही देश का विकास संभव है। कृषि और किसानों के लिए सरकार कई प्रकार की योजनाएं संचालित कर रही है।कुछ किसान सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाकर आर्थिक समृद्धि की गाथा लिख रहे हैं। किसान अपने अपने प्रखंडों के बीटीएम,कृषि पदाधिकारी से कृषि और किसानों की हित की योजनाओं की जानकारी लेकर आधुनिक तरीके से फसलों का उत्पादन करें ताकि गांव समृद्ध हो सके। योगेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि आत्मा के माध्यम से किसानों को उन्मुखीकरण करने की योजनाएं है| मृदा जांच, जैविक खाद शाहिद सभी प्रकार की आधुनिक खेती के गुण बताए जाते हैं| किसान इसका लाभ ले कर खेती के क्षेत्र में भी प्रगति कर सकते हैं| विकास पांडेय ने कहा कि आज मॉडर्न खेती का समय आ चुका है| किसान सरकारी सहायताके माध्यम सेजैविक और आधुनिक खेती करउन्नति कर सकते हैं किसान मेला में फसलों की प्रदर्शनी बेहतर है| जरूरत है वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने का| कार्यक्रम को बीटीएम रंजीत कुमार, प्रभात कुमार, अजीत कुमार, रोहित वर्मा सहित कई किसानों ने संबोधित किया| कार्यक्रम के अंत में भागोडीह के किसान राजेश्वर चौधरी एवं आश कुमार चौधरी तथा मंगरा के किसान बालेश्वर मेहता को फसल के उत्कृष्ट उत्पादन को लेकर पुरस्कृत किया गया| इस अवसर पर श्री बंशीधर नगर के बीटीएम विजय कुमार, मेराल के प्रवीण कुमार सहीत सैकड़ों किसान उपस्थित थे|
महिला समूह व किसान समूह का स्टाल रहा आकर्षण का केंद्र
किसान मेला सा फसल प्रदर्शनी में किसानों के साथ-साथ महिला समूहके डॉन के द्वारा भीअपने उत्पाद और उपज का स्टॉल लगाया गया था| हरादाग कला के मीना देवी व चुंदी के सुनैना देवी के द्वारा तैयार किया गया कड़ौरी एवं तिलोरी आकर्षण का केंद्र रहा वही दोमाटी किस समूह के द्वारा तैयार किया गया हर्बल शहद तथा तथा महिला समूह के द्वारा तैयार किया गया हर्बल कीटनाशक आकर्षण का केंद्र रहा|
54 total views, 54 views today
पटाखा दुकान विस्फोट में पांच की मौत: पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने जताया शोक, प्रशासन…
जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा के द्वारा स्थानीय खजूरी बिन टोला में कैलाश पर्वत पर ज़रुरतमंद…
*जिला ब्यूरो ग्रामीण सुनील कुमार की रिपोर्ट बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के कोचेया चक चक…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । गढ़वा जिले के गोदरमाना में पटाखे की…
दयानंद यादव (सब न्यूज कोर्डिनेटर हेड)खबर है गढ़वा जिला के कांडी क्षेत्र अंतर्गत दिन सोमवार…
ब्यूरो रिपोर्ट अरमान खान बंशीधर नगर । उपायुक्त शेखर जमुआर एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार…