गढ़वा प्रतिनिधि कमलापुरी वैश्य समाज की होली मिलन समारोह सह आम सभा का आयोजन मेलोडी मंडप में दिनांक 16 मार्च 2025 को किया गया। यह कार्यक्रम कमलापूरी वैश्य समाज गढ़वा के उपाध्यक्ष अजय कमलापूरी की अध्यक्षता में की गई।बैठक में नई कमेटी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अजीत कमलापुरी को अध्यक्ष, प्रवीण कमलापुरी, अजय कमलापुरी, मनीष कमलापुरी, गिरीश कमलापुरी को उपाध्यक्ष, अविनाश कमलापुरी को महामंत्री, राजा कमलापुरी उत्तम कमलापुरी विनोद कमलापुरी सचिन कमलापुरी रवि कमलापुरी मंत्री, हर्ष कमलापुरी को कोषाध्यक्ष, रोहित कमलापुरी को सह कोषाध्यक्ष, प्रमोद कमलापुरी को संगठन मंत्री, सुमित कमलापूरी को सह संगठन मंत्री और नवनीत कमलापुरी को मीडिया प्रभारी बनाया गया है। मौके पर नवनिर्वाचित garhwa अध्यक्ष अजीत कमलापुरी ने कहा कि समाज को सभी सदस्यों एवं पदाधिकारी की सहयोग से आगे ले जाने का काम करेंगे। समाज में जो मुझे जिम्मेदारी दी है उसे पर हर हाल में खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि समाज के हर लोगों के हर सुख दुख में खड़े रहेंगे। कार्यक्रम के अंत में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। अप कार्यक्रम में समाज की बेटियों ने एक से एक गीत नृत्य प्रस्तुत की।मौके पर विनोद कमलापुरी, सोनू कमलापुरी, मनीष कमलापुरी, प्रवीण कमलापुरी, उत्तम कमलापुरी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।