खेत में काम कर रहे पति ने दो मासूम बच्चों सहित पत्नी की काट डाला!
आख़िर ऐसा क्या हुआ.. कि पति अपने बच्चो और पत्नी का कातिल बन गया।
पति खेत में काम कर रहा था, पत्नी खाना लेकर पहुँची थी, विवाद में पति ने दो मासूम बच्चों सहित पत्नी को काट डाला.
बिहार के नवादा जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव से सटे कोलनी जंगल स्थित खपरैलनुमा दालान में एक सनकी पति ने पत्नी और दो मासूम बच्चियों की निर्मम हत्या कर दी। ये घटना शुक्रवार को दिन में करीब तीन बजे घटित हुईं । पसुली से गर्दन रेतने के बाद हत्यारे पति दीपक चौधरी ने गोविंदपुर थाना पहुंच कर आत्मसमर्पण कर दिया। मृतकों में सावित्री देवी, उसकी एक वर्षीया बेटी काजल और दो वर्षीया बेटी दिव्या शामिल है। माँ व दो बेटियों की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। बताया जाता है कि सावित्री दोनों बच्चियों के साथ पति के लिए खाना लेकर माधोपुर गांव से कोलनी जंगल स्थित दालान पर पहुंची थी। पति जंगल स्थित खेत में काम कर रहा था।
वहां पहुंचने पर पति-पत्नी में कुछ विवाद हुआ और पति ने पत्नी को खटिया में बांधकर व मासूम बच्चियों का पसुली से गर्दन रेत दिया। जिससे तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।
467 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…