गढ़वा: पिता ने नवजात को दिया जहरीला इंजेक्शन! नवजात की मौत, Garhwa news
पलामू में पिता पर लगाया नवजात को जहरीला इंजेक्शन देने का आरोप, नवजात की मौत
एक निर्दयी पिता के द्वारा अपने ही नवजात बच्चे की हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस सिलसिले में नवजात की मां ने सोमवार की शाम शहर थाने में मामला दर्ज कराते हुए अपने पति पर हत्या का आरोप लगाया है. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के पिता को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दरअसल, जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के गांगी की रहने वाली सीता चौधरी, पिता रघुनी मलाह को प्रसव पीड़ा के बाद एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. 3 अप्रैल की रात 11.45 बजे ऑपरेशन के बाद सीता ने एक बच्ची को जन्म दिया.जन्म के बाद बच्ची को जरूरी इंजेक्शन और दवा की जरूरत थी. नर्सिंग होम की ओर से दवा की पर्ची उसके पिता गढ़वा जिले के डंडा के छपरदगा निवासी अरूण चौधरी को दी गयी. अरूण ने नर्सिंग होम के दवाखाने से दवा और इंजेक्शन नहीं खरीदी. बाहर से दवा इंजेक्शन लेकर आया.
अरूण पैथोलॉजी में काम करता है. इस कारण दवा इंजेक्शन लाने के बाद स्वयं ही बच्ची को इंजेक्शन दे दिया।
महिला का आरोप है कि उसका पति कभी नहीं चाहता था कि वह मां बने. वह पहले दो बार गर्भपात करा चुका है. पिछले दिनों उसकी जान भी लेने की कोशिश की. खाने में जहर मिलाकर दिया था. इसमें पति के अलावा ससुर लालजी चौधरी, सास पानपति देवी, देवर अजीत चौधरी भी शामिल थे.
679 total views, 1 views today
विकास कुमार मेराल। सीओ यशवंत नायक ने बढ़ती ठंड को देखते हुए बुधवार को अहले…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल। गढ़वा से भाजपा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने मेराल के…
*"कॉफ़ी विद एसडीएम" में गढ़वा के व्यवसायियों ने की शिरकत**डीजे प्रतिबंध तथा अतिक्रमण विरोधी अभियान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । थाना क्षेत्र के कोरगा गांव निवासी प्रमोद…
कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी आयोजित करेगी मेगा रक्तदान शिविरगढ़वा: कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी…
विकास कुमार मेराल : प्रखंड सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति तथा सुशासन सप्ताह को…