अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा कि रिपोर्ट
रमना शिक्षा विभाग द्वारा चलाये जा रहे स्कूल रूआर 2022 स्कूल बैक टु कैंपेन कार्यक्रम के तहत प्रखंड स्तरीय बैठक का आयोजन 10 प्लस टु स्कूल रमना के सभागार में शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पंचायत समिति प्रधान मृत्युंजय कुमार सिंह, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुनीता कुजूर, पंचायत कार्यकारी प्रधान अखिलेश्वर पांडेय एवं 20 सुत्री उपाध्यक्ष मंसुर अंसारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना काल में बच्चों का शिक्षण काफी प्रभावित हुआ है। साथ ही बच्चें भी विद्यालय से दुर हुए हैं। जिन्हें पुनः विद्यालय से जोड़ना सभी की जिम्मेवारी है। वहीं शिक्षक पुरे तन्मयता के साथ बच्चों में हुए शैक्षणिक लोस की भरपाई में अपनी पुरी ऊर्जा लगायेंगे, ऐसा विश्वास है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में शौचालय मरम्मती एवं रखरखाव सहित अन्य कार्यों में वे उन्हें हर संभव सहयोग के लिए तैयार हैं। वहीं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुनीता कुजूर ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शत प्रतिशत बच्चों को विद्यालय से जोड़ना है। यह कार्यक्रम 12 अप्रैल से 4 मई तक चलेगा। जिसका फोटोग्राफ वह प्रतिवेदन प्रत्येक विद्यालय को प्रतिदिन बीआरसी को उपलब्ध कराना होगा। इस कार्यक्रम के संचालन के लिए प्रत्येक दिन का शिड्यूल भी जारी किया गया है। जिसके सफलता के लिए सभी की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे कार्यक्रम को लेकर पुरे जिले में स्वच्छता वैन भ्रमण करेगा। जिसके द्वारा हाथ धुलाई के तरीकों बताने के साथ खराब शौचालय एवं चापाकल की मरम्मती भी करेगा। कार्यक्रम को 20 सुत्रीय उपाध्यक्ष मंसुर अंसारी, हाई स्कूल रमना प्रभारी ख्रिस्ता कुजूर, प्रधानाध्यापक फुलेंद्र राम एवं प्रबंधन समिति अध्यक्ष अमरेंद्र प्रजापति आदि ने भी संबोधित किया। वहीं कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रधानाध्यापक उमेश प्रसाद कर्ण ने 12 अप्रैल से 4 मई तक विद्यालय स्तर पर चलने वाले स्कूल रूआर 2022 कार्यक्रम के शिड्यूल पर क्रमवार प्रकाश डाला। मौके पर बीआरपी नरेंद्र तिवारी, सीआरपी मुकेश मिश्रा, एमआईएस आपरेटर विजय पासवान, एमडीएम कम्प्यूटर आपरेटर विरेंद्र पाल, प्रधानाध्यापक सुनील शुक्ल, मनोज कुमार देव, श्यामबिहारी द्विवेदी, रामदयाल सिंह, सुरेंद्र गुप्ता, प्रेम सिंह, नंदकिशोर चौबे, राकेश पांडेय, नीलम कुमारी, प्रमोद कुमार सिंह, रामसुंदर सिंह, आनंददेव यादव, सच्चिदा यादव, शिवकुमार राम, अशोक खलको, जितेंद्र शर्मा एवं दिवाकर सिंह सहित सभी प्रधानाध्यापक, अध्यक्ष व संयोजिका आदि उपस्थित थे।
404 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…