सगमा प्रखंड से इद्रिश अंसारी की रिपोर्ट
सगमा प्रखंड क्षेत्र में रविवार को पारंपरिक श्रद्धा एवं उल्लास के साथ रामनवमी का त्यौहार मनाया गया घरों और मंदिरों सहित विभिन्न पूजा स्थलों मैं श्रद्धां लूओ ने पूजा अर्चना की मुख्यालय सहित विभिन्न गांव में भव्य भंडारा का आयोजन किया गया वही श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किए गए रामनवमी को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया
प्रखंड क्षेत्र के सगमा ,शारदा ,कटहर कला ,बीरबल ,सोंडीहा ,घाघरी ,मकरी ,बलिया, सहित कई इलाकों में भव्य जुलूस निकालें गए साथ ही अपने अपने घरों में भी पूजा अर्चना की गई 2 साल के बाद करो ना महामारी के वजह से छूट मिलने के कारण ग्रामीणों काफी उत्साह व उमंग देखा गया पर्व को लेकर रविवार को अगले सुबह से ही। उनके द्वारा तैयारी की जा रही थी। जुलूस में बच्चे बुड्ढे नौजवान श्रद्धालुओं ने भाग लेकर जुलूस को सफल बनाया इसी दौरान जय श्रीराम के नारे से पूरा इलाका गुंजायमान रहे हैं जुलूस के दौरान लोग जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे गाजे-बाजे व झंडे के साथ श्रद्धालुओं ने जुलूस को विभिन्न गलि और मोहल्ला तक भ्रमण कराया गया
इसी दौरान कोई मंदिर और पूजा स्थानों पर पूजा अर्चना की हुई मुख्यालय में स्थित सगमा शिव मंदिर से जुलूस प्रारंभ होकर सगमा सिवान तक सहित पूरे गली मोहल्ले में भ्रमण कराया गया कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों गणमान्य व्यक्तियों सहित अन्य लोगों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया वही शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की भी गस्ती दिन भर होती रही।
वही वीडियो सत्यम कुमार, धुरकी थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव का भ्रमण कर शांति ओम सौहाद्रपूर्ण बनाए रखने की अपील की विदित हो कि प्रखंड कार्यालय से वीडियो के द्वारा पांचो पंचायत में दंडाधिकारी की नियुक्त की गई थी सभी दंडाधिकारी के साथ पुलिस के जवान क्षेत्र में मुस्तैद रहें
488 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
गिरिडीह से लापता नाबालिग का शव बरामद, इलाके में सनसनीरिपोर्ट देवानंद कुमार शर्मा गिरिडीह जिले…
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…