त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन, 2022 को लेकर अधिसूचना दिनांक 09.04.2022 को जारी हो चुकी है तथा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता भी प्रभावी तौर पर लागू हो चुका है। झाखंड राज्य में पंचायत चुनाव कुल 04 चरणों में संपन्न किए जायेंगे। जिसमे वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य के निर्वाचन के लिए गढ़वा जिला अंतर्गत 03 चरणों प्रथम, तृतीय एवं चतुर्थ चरण में निर्वाचन संपन्न किए जायेंगे; उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री रमेश घोलप ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में कहीं। निर्वाचन कार्यों के सफलतापूर्वक संचालन को लेकर वें सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारियों, आर.ओ., ए.आर.ओ., सभी कोषांगों के नोडल तथा वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे।
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी अपने क्षेत्र अंतर्गत आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करवाएं। इसके अलावा उन्होंने निर्वाचन कार्य से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों जैसे कि नॉमिनेशन भरे जाने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करना, मतदान केंद्रों तथा क्लस्टर में सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराना, पोलिंग पार्टी के ठहरने की उचित व्यवस्था तथा उनके डिस्पैच से संबंधित तैयारियां सुनिश्चित करना, कम्युनिकेशन प्लान पर बेहतर ढंग से कार्य करना, शैडो एरिया हेतु तैयार किए गए कम्युनिकेशन प्लान का वेरिफिकेशन करने तथा मतगणना केंद्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को लेकर उपस्थित पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमारा कर्तव्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइंस का अनुपालन करते हुए निष्पक्ष तरीके से पारदर्शिता पूर्ण निर्वाचन कार्य को संपन्न कराना है। ऐसे में सभी पदाधिकारी अपने- अपने कोषांगो के दायित्वों का भली-भांति निर्वहन सुनिश्चित करेंगे। त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 में विधि व्यवस्था को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्वाचन व्यय की अधिकतम सीमा भी निर्धारित की गई है, जिस पर निगरानी रखने का निर्देश उन्होंने पदाधिकारियों को दिया।
उन्होंने बताया कि जिले में कुल 20 प्रखंड अंतर्गत कुल 9,12,313 मतदाता है। इनमें 4,79,137 पुरूष मतदाता एवं 4,33,176 महिला मतदाता शामिल है। वही दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 17 हजार 559 है। विदित हो कि पिछले चुनाव की तुलना में इस वर्ष लगभग 93000 नए महिला मतदाताओं का नाम जोड़ा गया है जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी। हमारा उद्देश्य होना चाहिए कि सभी मतदाताओं के साथ- साथ हम अधिक से अधिक महिला मतदाताओं तथा दिव्यांग मतदाताओं को उनके मताधिकार का प्रयोग करने में सहयोग करें। विदित हो कि मतदान प्रातः 07 बजे से अपराह्न 03 बजे तक ही होंगे। जिसमें जिले में 3 चरणों क्रमशः दिनांक 14 मई को प्रथम चरण में रंका अनुमंडल में, दिनांक 24 मई को तृतीय चरण में श्री बंशीधर अनुमंडल में एवं दिनांक 27 मई को चतुर्थ चरण में गढ़वा अनुमंडल में मतदान संपन्न कराया जाएगा।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित उक्त बैठक में समाहरणालय से जिला पंचायती राज पदाधिकारी दिनेश सुरीन, उप निर्वाचन पदाधिकारी अरुण उरांव, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी दिनेश रजक, विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारी, तथा ऑनलाइन माध्यम से जुड़े सभी अनुमंडल पदाधिकारी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी, आर.ओ., ए.आर.ओ., सभी कोषांगों के नोडल तथा वरीय पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
1,097 total views, 2 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…