बंशीधर नगर भारतीय जनता पार्टी की ओर से मंगलवार को सरस्वती विद्या मंदिर में 12 वर्ष व इससे ऊपर के भैया-बहनों को कोविड-19 का टीका लगवाने के प्रति जागरूक किया गया। जागरूकता कार्यक्रम के बाद भैया-बहनों ने कहा कि स्वयं, स्वयं के स्वजनों व देश के नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए कोविड-19 का टीका अवश्य लगवाएंगे। भाजपा शहरी मंडल अध्यक्ष कुमार कनिष्क ने कहा कि 12 वर्ष व इससे ऊपर के भैया-बहनों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से कोविड-19 का टीका जरूर लेना चाहिए। इसके लिए विद्यालय में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। आप अपने साथ-साथ अपने पास-पड़ोस के जो हम उम्र के बच्चे टीका नहीं लिए हैं, उनको भी टीका लेने के लिए जागरूक करें तथा देश के नागरिकों को कोविड-19 से बचाएं। भाजयुमो शहरी मंडल अध्यक्ष विक्रांत सिंह उर्फ सोनू सिंह ने कहा कि मैं भी इस विद्यालय का विद्यालय स्थापना काल का विद्यार्थी रहा हूं। आपके बीच आकर बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। आपसे अपेक्षा करता हूं कि आप सभी कोविड-19 का टीका लेकर स्वयं के साथ-साथ पूरे समाज व देश के लोगों को सुरक्षित रखें। कोविड-19 से बचाव के लिए 12 वर्ष व इससे ऊपर के सभी लोगों को कोविड-19 के टीका का पूरा डोज लेना जरूरी है। तभी हम स्वयं के साथ-साथ अपने घर-परिवार, समाज व देश के लोगों को सुरक्षित रख सकते हैं। मौके पर लाला पासवान, मनोज बारी, तउवाब खान, सुधीर प्रजापति, आचार्य कौशलेंद्र झा, अविनाश कुमार सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका, भैया-बहन आदि उपस्थित थे।
385 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…