पुलिस अधीक्षक, गढ़वा के द्वारा अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से निम्नलिखित बिंदुओं पर समीक्षा की गई एवं निर्देश दिए गए :- 1. आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर सभी थाना प्रभारी सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक तैयारी करेंगे। सभी बूथों के संवेदनशीलता के आधार पर बलों की प्रतिनियुक्ति के साथ साथ सभी बूथों के लिए कम्युनिकेशन प्लान, विशेष रूप से जो बूथ शैडो एरिया में आते हैं उनसे संबंधित प्रस्ताव अविलंब समर्पित करेंगे । थाना स्तर पर लंबित सभी गैर जमानती वारंट के निष्पादन, अवैध आग्नेयास्त्र एवं शराब के विरुद्ध छापेमारी एवं धारा-107 द0प्र0स0 के अंतर्गत निरोधात्मक कार्रवाई अभियान चलाकर करेंगे । सभी थाना स्तर पर उपरोक्त संबंध में उपलब्धियों की समीक्षा प्रतिदिन की जाएगी। 2. पंचायती चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए अंतर राज्यीय एवं अंतर जिला सीमा पर अवस्थित सभी थाना के थाना प्रभारी को दूसरे जिला/राज्य के थाना प्रभारी के साथ बैठक करने का का निर्देश दिया गया ताकि आवश्यक समन्वय स्थापित किया जा सके। साथ ही इन क्षेत्रों में वाहनों के गहन चेकिंग का भी निर्देश दिया गया। 3. सभी नक्सल प्रभावित थाना के थाना प्रभारियों को क्षेत्र में प्रभावी आसूचना संकलन करते हुए लगातार अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया गया ताकि नक्सल गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण रखा जा सके । 4. सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुराने लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए अनुसंधान में तेजी लाएंगे एवं विशेष रूप से 03 वर्ष से अधिक लंबित कांडों का निष्पादन सुनिश्चित कराएंगे । 5. माननीय न्यायालय से निर्गत वारंट/ कुर्की, सूचना अधिकार से संबंधित मामले, चरित्र सत्यापन, पासपोर्ट सत्यापन एवं पी0जी0 पोर्टल से संबंधित लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिया गया। 6. थाना दिवस के अवसर पर अंचल के पदाधिकारी के साथ मिलकर भूमि विवाद से संबंधित अधिक से अधिक मामलों के निपटारे पर बल दिया गया, ताकि ऐसे विवाद से उत्पन्न होने वाले अपराधिक कांडों में कमी लाई जा सके। 7.विगत माह बेहतर कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी/ पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मझिआंव थाना अंतर्गत गड़ेरिया हत्याकांड में अज्ञात अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं घटना में प्रयुक्त वाहन की बरामदगी में अहम भूमिका निभाने वाले पु0नि0 संजय खाखा, पुलिस निरीक्षक, मझिआंव अंचल; पुलिस अवर निरीक्षक फैज़ रब्बानी, थाना प्रभारी, कांडी; पुलिस अवर निरीक्षक कमलेश कुमार महतो, थाना प्रभारी, मझिआंव; पुलिस अवर निरीक्षक स्वामी रंजन ओझा, कांडी; पुलिस अवर निरीक्षक विकाश कुमार, बरडीहा; पुलिस अवर निरीक्षक पंकज सिंदुरिया, मझिआंव; सहायक पुलिस 152 राजेश्वर राम; सहायक पुलिस 148 संजीव कुमार रवि ; आरक्षी 331 श्याम बिहारी यादव; आरक्षी 07 नरेश माझी; आरक्षी 917 नंद कुमार मेहता; आरक्षी 891 निर्मल कुमार; आरक्षी 39 शशिकांत कुमार सिंह ; आरक्षी 406 अविनाश तिवारी को सम्मानित किया गया। अपराध गोष्टी के पश्चात पुलिस सभा का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुनते हुए उसके समाधान का आश्वासन दिया गया।
637 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…