श्री बंशीधर नगर प्रखंड संसाधन केंद्र अधौरा में बुधवार को बीआरपी व सीआरपी की बैठक बीआरपी श्रीकांत चौबे की अगुवाई में हुई। इसमें बीआरपी श्रीकांत चौबे ने विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। सभी प्रधानाध्यापकों को यू डायस प्लस का इंट्री करने का निर्देश दिया। कहा कि वर्ग 3 से 7 तक कक्षाओं का मूल्यांकन कर निर्धारित फॉर्मेट में बीआरसी कार्यालय में आगामी 18 अप्रैल तक ही रिपोर्ट जमा करना था। जो प्रधानाध्यापक जमा नहीं किए हैं वह हार्ड व सॉफ्ट कॉपी में कक्षाओं का मूल्यांकन प्रतिवेदन बीआरसी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिसे समेकित कर जिला कार्यालय को भेजा जा सके। प्रधानाध्यापकों से कहा कि स्वच्छ विद्यालय स्वच्छ बच्चे 2022 के तहत बीआरसी के द्वारा रथयात्रा सभी विद्यालयों में रवाना किया गया है। उससे स्वच्छता संबंधी जानकारी प्राप्त करें और बच्चों में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करें। सभी प्रधानाध्यापक रुआर कार्यक्रम के तहत दिए गए निर्देश के आलोक में पोषक क्षेत्र के बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन करना सुनिश्चित करें। रुआर कार्यक्रम का प्रतिदिन रिपोर्ट बीआरसी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। सभी शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रहकर ही बायोमेट्रिक उपस्थिति बनाएंगे। कुछ जिलों से शिकायतें आ रही हैं कि शिक्षक विद्यालय से बाहर रहकर भी हाजिरी बना रहे हैं। बार-बार विभागीय निर्देशों के बाद भी विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति ई-विद्या वाहिनी में नहीं बन रहा है, जो विभागीय निर्देशों का उल्लंघन है। ऐसी स्थिति में विभागीय कार्रवाई संबंधित प्रधानाध्यापक पर हो सकती है। जिस विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों को आई कार्ड, विद्यालय का लेटर पैड, वॉल पेंटिंग, रंग-रोगन, शौचालय का साफ-सफाई आदि कार्य पूर्ण नहीं हुआ है तो उसे शीघ्र पूरा करें। सीआरपी जांच कर इसकी रिपोर्ट दें कि कितने विद्यालयों में रंग-रोगन आदि का कार्य हुआ है। सभी बीआरपी व सीआरपी रुआर कार्यक्रम का अनुश्रवण विद्यालयों में किए गए कार्यों का रिपोर्ट दें। मौके पर सीआरपी संजय कुमार सिंह, प्रशांत कुमार देव, वीरेंद्र प्रजापति, शोभा पांडेय, लेखापाल चंदन कुमार, रिसोर्सेस शिक्षक शशिकांत पाल आदि उपस्थित थे।
648 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…