गत शाम 12जून रविवार को ऑनलाइन प्लेटफार्म जूम व अन्य सोशल मीडिया के जरिए अँगना का 31वां वर्चुअल काउंसलिंग सत्र आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अतिथि वक्ता थे जवाहर नवोदय विद्यालय,गढ़वा के पूर्ववर्ती छात्र मास्टर हरिओम पांडेय (एम्स कल्याणी), मिस प्रगति गुप्ता( आईआईटी मुंबई) व मास्टर रवि कुमार (रामजस कॉलेज,दिल्ली विश्वविद्यालय)। इस सत्र का मुख्य लक्ष्य “बोर्ड परीक्षा में अधिकतम अंकों की प्राप्ति” और “प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी” संबंधित परामर्श प्रदान करना था जिसपर दो घण्टे तक चर्चा हुई। जिसमें विभिन्न नवोदय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं और एलुमनी जुड़े हुए थे।
मौके पर जुड़े अतिथि वक्ताओं ने अभ्यर्थियों के साथ परीक्षा की तैयारी के लिए विभिन्न तरीकों और डेडिकेटेड रोड मैप को साझा किया, जिससे बच्चे तनाव मुक्त होकर अपनी तैयारी कर सके। इस सत्र से सभी विद्यार्थी पूर्ण रूप से लाभान्वित हुए। अंत में विद्यार्थियों के सभी डाउट्स का समुचित निवारण किया गया।
विद्यार्थियों के मार्गदर्शन हेतु इन काउंसिलिंग सत्रों की शुरुआत जेएनवी गढ़वा के पूर्ववर्ती छात्र-छात्राएं के संगठन “अंगना” द्वारा कोरोना काल में ही किया गया था। जिसके जरिये नवांगतुकों को विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध कैरियर ऑपर्चुनिटीज से अवगत कराया जाता है। जिसमें समय-समय पर देश-विदेश से माननीय अतिथि जुड़े थे। अंगना टीम द्वारा आयोजित किए गए इन कार्यक्रमों के जरिए निश्चित तौर पर सभी विद्यार्थी लाभान्वित होते हैं और भविष्य में एक बेहतर कैरियर बनाने की संभावना में वृद्धि होती है।
781 total views, 2 views today
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…
केतार प्रखंड। राज्यकीय मध्य विद्यालय केतार प्रांगण में सरस्वती पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम…