बंशीधर नगर (गढ़वा):- मिलिनियम पब्लिक स्कूल में रविवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं ने योग का पूर्वाभ्यास किया। इसमें सूर्य नमस्कार, कपालभांति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, वज्रासन, मंडूकासन सहित विभिन्न योग का अभ्यास कराया गया। विद्यालय के निदेशक मो मुमताज राही ने कहा कि योग भगाए रोग। योग के माध्यम से हम विभिन्न रोगों से छुटकारा पा सकते हैं। आवश्यकता है सही तरीके से योग करने की। योग से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है। कहा भी गया है कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। अपने जीवन में योग को शामिल कर हम निरोग रह सकते हैं। आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बड़े पैमाने पर योग शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें योग प्रशिक्षक के द्वारा योग और विभिन्न तरह के आसन्न के संबंध में बताया जाएगा। मौके पर चेयर पर्सन नूरजहां बेगम, प्रधानाचार्य मो मंजूर आलम, शिक्षक नागेंद्र प्रसाद सिंह, अखिलेश पांडेय, अनेश यादव, जयप्रकाश ठाकुर, असगर अली, मनोज कुमार, ऋषिकांत श्रीवास्तव, रामेश्वर प्रसाद, सवीर अहमद, प्रेमलता सिंह, रचना तमंग, अंतरा थापा, ऋषिका राय, अप्सरा छेतरी, जॉरीप लूचा पुंडी, किरण कुमारी, निक्की बाला, अपर्णा कुमारी सहित विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिका आदि उपस्थित थे।
469 total views, 1 views today
विकास कुमार मेराल। सीओ यशवंत नायक ने बढ़ती ठंड को देखते हुए बुधवार को अहले…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल। गढ़वा से भाजपा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने मेराल के…
*"कॉफ़ी विद एसडीएम" में गढ़वा के व्यवसायियों ने की शिरकत**डीजे प्रतिबंध तथा अतिक्रमण विरोधी अभियान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । थाना क्षेत्र के कोरगा गांव निवासी प्रमोद…
कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी आयोजित करेगी मेगा रक्तदान शिविरगढ़वा: कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी…
विकास कुमार मेराल : प्रखंड सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति तथा सुशासन सप्ताह को…