श्री बंशीधर नगर:– आगामी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रखंड पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान के तत्वधान में शहर के चचेरिया स्थित अंबालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित सात दिवसीय योग शिविर पूर्वाभ्यास सत्र में सोमवार को योग शिविर के सातवें दिन बड़ी संख्या में महिला व पुरुष योग शिविर में भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सह भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी रासबिहारी तिवारी एवं राज्य के सोशल मीडिया प्रभारी संतोष पाण्डेय ने विभिन्न प्रकार के योगाभ्यास कराया तथा योग के माध्यम से कई बीमारियों को आसानी से ठीक करने की विधिवत जानकारी दी। इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए रासबिहारी तिवारी ने कहा कि योग की प्रसागितका अब राष्ट्र को बचाने तक की बाट जोहने होने लगी है। आज युवाओं का आवेश अपनी ही संपत्ति और संस्कृति का बली ले रहे हैं।उन्होंने कहा कि प्रतिकूल स्थिति मन पर नियंत्रण नहीं रहने से पैदा होती है, जहां पर योग प्राणायाम की सख्त जरूरत है। श्री तिवारी ने आगामी 21 जून को योग दिवस के अवसर पर पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री श्री बंशीधर नगर इकाई के सदस्यों से पतंजलि के योद्धाओं से ऐतिहासिक बनाने की अपील की। राज्य सोशल मीडिया प्रभारी ने युवाओं से राष्ट्र की रक्षा और मानवीय संवेदना को स्थापित करने को लेकर सोशल मीडिया का उपयोग राष्ट्र हित में करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि योग सिर्फ अब योग ही नहीं रहा बल्कि सात्विकता पूर्ण रोजगार का अवसर भी प्रदान करता है। वही जिला संगठन मंत्री शैलेश कुमार शुक्ला ने योग और प्राणायाम का विधिवत प्रशिक्षण दे रहे थे। सात दिवसीय योग शिविर में पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स श्री बंशीधर नगर इकाई के सदस्यों द्वारा बैठने और ध्वनि विस्तारक यंत्र की विधिवत व्यवस्था कराई गई है.वही 21 जून को योग दिवस पर लगने वाली भीड़ को नियंत्रण करने की व्यवस्था सुदृढ़ करने की तैयारी भी कर ली गई है। उधर योग शिविर में भद्रासन, अनुलोम विलोम, दंडासन, मंडूकासन,कपालभांति उज्ज्यी,भ्रामरी,अर्ध हलासन, नाड़ी शोधन सहित योगाभ्यास की जानकारी दी। शिविर में पूर्व शिक्षक शिव शंकर प्रसाद,अरुण बिहारी,रामप्रसाद कमलापुरी,अजय कुमार,प्रमोद कुमार,सुजीत लाल अग्रवाल,शंभूनाथ सौदागर,भगवान महतो,रामचंद्र विश्वकर्मा,सुरेंद्र जयसवाल,नंद किशोर प्रसाद,अमरावती देवी,कंचन देवी,गीता देवी,अर्चना कुमारी,शीला देवी,सुधीर प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
635 total views, 2 views today
विकास कुमार मेराल। सीओ यशवंत नायक ने बढ़ती ठंड को देखते हुए बुधवार को अहले…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल। गढ़वा से भाजपा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने मेराल के…
*"कॉफ़ी विद एसडीएम" में गढ़वा के व्यवसायियों ने की शिरकत**डीजे प्रतिबंध तथा अतिक्रमण विरोधी अभियान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । थाना क्षेत्र के कोरगा गांव निवासी प्रमोद…
कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी आयोजित करेगी मेगा रक्तदान शिविरगढ़वा: कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी…
विकास कुमार मेराल : प्रखंड सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति तथा सुशासन सप्ताह को…