भंडरिया प्रखंड के बंजारी गांव मे आयोजित चौपाल कार्यक्रम में गढ़वा डीसी रमेश घोलप शामिल हुए । उन्होंने कार्यक्रम में जनताओं से रूबरू हुए समस्याएं सुनी और कुछ समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया। इस मौके पर भंडरिया जेएसएलपीएस के स्वयं सहायता महिला समूह के द्वारा बनाए जा रहे दोना- पत्तल की जानकारी ली । और दोना पत्तल बनाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक मशीन देने का आश्वासन दिया है । उन्होंने आम लोगों से जुड़ी समस्याएं इंदिरा आवास, पेंशन, विधवा पेंशन ,जॉब कार्ड ,राशन कार्ड आदि की आवेदन देने की बात कही है ।उन्होंने कहा कि उनके आवेदन पर 48 घंटा के अंदर स्वीकृति दी जाएगी। इस मौके पर बंजारी गांव राशन कार्ड धारीयो ने शिकायत किया उनके डीलर बैजनाथ राम 30 किलो के जगह पर 15 किलो राशन दिए हैं। इस पर उपायुक्त ने डीलर को बुलाकर इसके बारे में पूछा। डीलर ने बताया कि उन्हें 28 कियुंटल राशन कम प्राप्त हुआ है, जिसके कारण वे निर्धारित मापदंड के अनुसार कार्डधारी को राशन नहीं दे पा रहे हैं ।कार्यक्रम में अंचल कार्यालय के सेवानिवृत्त आदेशपाल निहाल खान ने उपायुक्त को आवेदन देकर उनकी पेंशन नहीं मिलने की शिकायत की। उनके शिकायत पर उन्हें अविलंब पेंशन का बिल बनाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया है । इस मौके पर रंका अनुमंडल पदाधिकारी, बंशीधर अनुमंडल पदाधिकारी , भंडरिया वीडियो विपिन कुमार भारती, अंचलाधिकारी मदन महली, डीपीएम सुरेश कुमार सिंह, नवल किशोर, राजू कुमार ,सुरेंद्र ,सुजीत कुमार सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे ।
फोटो:- चौपापाल में उपस्थित पदाधिकारी ।
362 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…