0 0
श्री बंशीधर नगर अनुमंडल में अनुमंडलीय न्यायालय का उद्घाटन कार्यक्रम हुआ संपन्न। - Garhwa Drishti

श्री बंशीधर नगर अनुमंडल में अनुमंडलीय न्यायालय का उद्घाटन कार्यक्रम हुआ संपन्न।

Share
Read Time:8 Minute, 5 Second

गढ़वा जिला के श्री बंशीधर नगर अनुमंडल में अनुमंडलीय न्यायालय का उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न हुआ। मौके पर माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश गढ़वा राजेश शरण सिंह, उपायुक्त गढ़वा रमेश घोलप, पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा, सीआरपीएफ कमांडेंट आशीष कुमार झा, गढ़वा बार काउंसिल के अध्यक्ष गौतम कृष्ण सिन्हा एवं नगर उंटारी बार काउंसिल के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार चौबे, अधिवक्तागण आदि उपस्थित थें। नगर उंटारी के नवनिर्मित अनुमंडलीय न्यायालय का उद्घाटन समारोह का आयोजन वर्चुअल रूप से भारत (सर्वोच्च न्यायालय) के मुख्य न्यायाधीश माननीय एन वी रमन्ना द्वारा झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश माननीय रवि रंजन की गरिमामयी उपस्थिति में ऑनलाइन किया गया। उक्त मौके पर झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और एडमिनिस्ट्रेटिव जज, गढ़वा जजशिप माननीय रत्नाकर भेंगरा ने ऑनलाइन वर्चुअल रूप से ही अनुमंडलीय न्यायालय के उद्घाटन के मौके पर अपना उद्गार व्यक्त किया तथा इसके लिए भारत के मुख्य न्यायाधीश, झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गढ़वा, उपायुक्त गढ़वा, पुलिस अधीक्षक गढ़वा, सीआरपीएफ कमांडेंट, बार काउंसिल के अध्यक्ष एवं सभी वकीलों को धन्यवाद, बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विदित हो कि आज दिनांक 23 जुलाई 2022 को भारत के मुख्य न्यायाधीश माननीय एन वी रमन्ना के द्वारा वर्चुअल रूप से झारखंड के दो अनुमंडलीय न्यायालयों का उद्घाटन किया गया जिसमें गढ़वा जिला अंतर्गत नगर उंटारी अनुमंडल के अनुमंडलीय न्यायालय एवं सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल अनुमंडल में अनुमंडलीय न्यायालय का उद्घाटन समारोह संपन्न किया गया। इसके पश्चात मंच पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गढ़वा, उपायुक्त गढ़वा, पुलिस अधीक्षक एवं सीआरपीएफ के कमांडेंट तथा बार काउंसिल के अध्यक्षों का बुके देकर स्वागत किया गया। माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश शरण सिंह ने न्यायिक एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों तथा अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज वह घड़ी आ ही गई है जिसका इंतजार लंबे समय से था। सभी बार काउंसिल के वकीलों से कहा कि अब अपनी काबिलियत से मंजिल तय करें। लंबी अवधि के बाद अनुमंडलीय न्यायालय का आज ऑनलाइन उद्घाटन भारत के मुख्य न्यायाधीश माननीय एन वी रमन्ना के द्वारा किया गया। उन्होंने इसे एक गौरव की बात बताई तथा कहा कि यह जो न्यायालय क्रियाशील हुआ है, उस पर खरा उतरने की आवश्यकता है। उन्होंने न्याय व्यवस्था सुधारने हेतु न्यायिक प्रशासन जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन एवं समस्त नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा की है। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को अपना कर्तव्य पालन अनुशासनपूर्ण तरीके से करना चाहिए। न्यायिक प्रशासन भी उन्हीं के लिए होते हैं जो अपना जीवन अनुशासित ढंग से जीते हैं। मंच पर उपस्थित उपायुक्त गढ़वा श्री घोलप ने अपने वक्तव्य में कहा कि अनुमंडलीय न्यायालय का क्रियाशील होना बड़े ही सौभाग्य की बात है। काफी लंबे समय के इंतजार के बाद आज सफलता प्राप्त हुई है। नगर उंटारी निवासियों के लिए यह गौरव का पल है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपने वाद (case) की सुनवाई हेतु गढ़वा जाया करते थें, उन्हें न्याय की व्यवस्था अब इसी न्यायालय से हो सकेगी। इससे समय की बचत के साथ-साथ लोगों को शीघ्र न्याय की व्यवस्था मिल सकेगी। पुलिस अधीक्षक गढ़वा एवं सीआरपीएफ कमांडेंट ने सभी का धन्यवाद और स्वागत करते हुए अनुमंडलीय न्यायालय के क्रियाशील होने की शुभकामनाएं दी एवं कहा कि इस न्यायालय के आरंभ हो जाने से त्वरित न्याय का रास्ता प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि काफी लंबे समय से निर्मित इस न्यायालय का क्रियाशील होने की शुभ घड़ी आ गई है। अब अपने वाद की सुनवाई हेतु नागरिकों को न्याय की प्रक्रिया और भी सुलभ होगी। गढ़वा एवं नगर उंटारी के बार काउंसिल के अध्यक्ष ने गढ़वा न्यायालय एवं नगर उंटारी अनुमंडल न्यायालय को सुख-सुविधापूर्ण बनाने के लिए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं सीआरपीएफ कमांडेंट को हार्दिक बधाई दी। समारोह के दौरान सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय की छात्राओं द्वारा कल्चरल प्रोग्राम (सांस्कृतिक कार्यक्रम) के तहत स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। साथ ही सुंदर एवं कर्णप्रिय गीत “हमारा सुंदर झारखंड” के साथ नृत्य प्रस्तुत किया गया। एक अन्य गीत “जंगलों पहाड़ों का सिलसिला देखने, रुक-रुक परदेसी गढ़वा जिला देखने” गीत गाकर मनोरंजन किया गया। इसके पश्चात माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सिंह, उपायुक्त, श्री घोलप, पुलिस अधीक्षक, श्री झा, एवं सीआरपीएफ कमांडेंट आशीष कुमार झा के द्वारा मंच पर सांकेतिक रूप से कुछ लोगों को विक्टिम कंपनसेशन के तहत राशि के भुगतान हेतु चेक वितरित किया गया और बताया गया कि शेष लोगों का राशि खाता के माध्यम से भेज दिया गया है। अनुमंडलीय न्यायालय के उद्घाटन के मौके पर न्यायिक एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों के अतिरिक्त जिला स्तर के अन्य पदाधिकारी, कर्मचारी, न्यायालय कर्मी, प्रेस प्रतिनिधि तथा गढ़वा जिला के विभिन्न प्रखंडों से आए आम नागरिक काफी संख्या में उपस्थित थें।

 330 total views,  1 views today

About Post Author

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %

Recent Posts

अमरोरा में  मां सरस्वती की  नम आंखों से दी गई विदाई

Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…

20 hours ago

प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन

विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…

1 day ago

पूर्व जिला अध्यक्ष ने झारखंड के प्रथम राज्यपाल प्रभात कुमार से की औपचारिक मुलाकात

बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…

2 days ago

कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली

कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…

2 days ago

गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांच

गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…

2 days ago

kharoundhi। नम आंखों से दी गई मां सरस्वती की विदाई

रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…

2 days ago