बंशीधर नगर (गढ़वा):- आने वाले दिनों में सब डिविजनल कोर्ट का फायदा श्री बंशीधर नगर अनुमंडल वासियों को मिलेगा। पूरे अनुमंडल वासियों को जिस क्षण का इंतजार था आज वह क्षण आया और देश के मुख्य न्यायाधीश के द्वारा श्री बंशीधर नगर में बनकर तैयार सब डिविजनल कोर्ट का ऑनलाइन उद्घाटन किया गया। इसके लिए मैं देश के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एनवी रमना का आभारी हूं। यह बातें अनुमंडलीय न्यायालय भवन श्री बंशीधर नगर के उद्घाटन के बाद उपस्थित लोगों को रांची से ऑनलाइन संबोधित करते हुए जोनल जज रत्नाकर भेंगरा ने कही। भेंगरा ने कहा कि जस्टिस एनवी रमना के प्रति मैं आभारी हूं कि वे अपना बेशकीमती समय निकाल कर झारखंड आए और सब डिविजनल कोर्ट का उद्घाटन ऑनलाइन किए। भवन बहुत दिनों से बनकर तैयार था। हम लोग उद्घाटन की बाट जोह रहे थे। हम लोग चाह रहे थे कि जल्द ही भवन का उद्घाटन हो और कोर्ट शुरू हो। पर कुछ कारणों से उद्घाटन नहीं हो सका था, जो आज हुआ। उद्घाटन कार्यक्रम की इस सफलता के लिए मैं सभी न्यायिक पदाधिकारी, अधिकारी, अधिवक्ता को धन्यवाद देता हूं। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश शरण सिंह ने कहा कि आखिर वो घड़ी आज आ ही गई जिसका हम सबों को इंतजार था। मैंने अनुमंडलीय न्यायालय के उद्घाटन से संबंधित रिपोर्ट भेजा और उच्च न्यायालय की टीम आकर निरीक्षण किया। पीडीजे ने कहा कि इतनी कम सुविधा में कहीं भी न्यायालय का उद्घाटन नहीं होता है। पर मेरे ऊपर विश्वास कर न्यायालय का उद्घाटन किया गया। अधिवक्ताओं से मुखातिब हो कहा कि न्यायालय आपको दे दिया गया।इसे कैसे चलाना है आपके ऊपर निर्भर करता है। वर्तमान में यहां 3 जज एडीजे मनोज कुमार तिवारी, एसीजेएम अरविंद कच्छप व एसडीजेएम अमित खन्ना की नियुक्ति हुई है। संख्या कम और काम ज्यादा है। तीन ही जज हैं, इसलिए सब्र रखना होगा। पीड़ित को शीघ्र व सुलभ न्याय देना हमारा कर्तव्य है। अब अनुमंडल वासियों को आसानी से न्याय मिलेगा, उन्हें गढ़वा नहीं जाना होगा। हम सभी लोग मिलकर न्यायालय चलाते हैं व सभी आदमी की रक्षा की गारंटी देते हैं। अभी सुधार होने में 6 माह का समय लगेगा। डीसी रमेश घोलप ने कहा कि आज सौभाग्य का दिन है। जिस पल का इंतजार वर्षों से था वह आज आ गया। वह भी देश के चीफ जस्टिस के द्वारा मिला। अब इस अनुमंडल के लोगों को गढ़वा नहीं जाना पड़ेगा। उनकी समस्या का समाधान यहीं होगा। यहां जो कमियां रह गई हैं, उसे पूरा करने के लिए सरकार को पत्राचार किया जाएगा। एसपी अंजनी कुमार झा ने कहा कि शासन व प्रशासन के द्वारा जो भी कार्य किया जाता है वह जनता को केंद्र में रखकर किया जाता है। इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने का मुझे भी सौभाग्य प्राप्त हुआ। शीघ्र व सुलभ न्याय का मार्ग प्रशस्त हुआ। समारोह को सीआरपीएफ के समादेष्टा आशीष कुमार झा, गढ़वा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गौतम कृष्ण सिन्हा व श्री बंशीधर नगर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार चौबे ने संबोधित किया। समारोह का संचालन राकेश कुमार त्रिपाठी ने किया।
344 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…