खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंधी (गढ़वा) : झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ गढ़वा इकाई के द्वारा झारखंड राज्य में कार्यरत मनरेगा कर्मियों के लम्बित मांगो के पूर्ति के लिए भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही को तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा। मनरेगा कर्मियों ने बताया कि हम सभी झारखंड राज्य के मनरेगा कर्मी सरकार के मत्वकांशी योजना महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम अंतर्गत ग्राम रोजगार सेवक, लेखा सहायक, कंप्यूटर सहायक, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता एवं प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी के पद पर वर्ष 2007 से निष्ठा पूर्वक काम कर रहे हैं हमारी न्युक्ति सरकारी प्रयोजनों एवं पूर्ण वैधानिक प्रक्रिया से आरक्षण रोस्टर का पालन कर मेघा सूची के आधार पर हुई है। हमने अपने जीवन का अति महत्वपूर्ण समय मनरेगा एक्ट के क्रियान्वयन तथा गरीब जनता को सरकार के निर्देशानुसार रोजगार देने में बिता दिया। 15 वर्षो के बाद अब जीवन का ऐसा मोड़ आ गया की नौकरी के अतिरिक्त परिवारिक जिम्मेदारीयों, बुजुर्ग माता पिता, बच्चे तथा अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है क्योंकि 15 वर्षों बाद भी मनरेगा कर्मियों को न तो नियमित बेतन मिला है न ही स्थायी पद दिया गया है। झारखंड राज्य मनरेगा कर्मी संघ के द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में 27 जुलाई 2020 से 10 सितंबर 2020 तक के हड़ताल के दौरान सरकार के द्वारा मांग को डेढ महीने में पूरा करने आश्वाशन दिया गया था लेकिन अभी तक पूरा नही हुआ जिस से हम सभी मनरेगा कर्मी ठगे हुए महसूस कर रहे हैं साथ ही निराश और बगावत की सुर भी बुलंद होने लगे हैं जो आने वाले समय मे आंदोलन का रूप ले सकता है l विधायक भानु प्रताप शाही ने कहां की आपकी मांगे जायजा हैl हम आपकी मांगों को विधानसभा में उठाएंगे l कहां की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की करनी और कथनी में बहुत ही अंतर है l मांग पत्र में 2020 में बर्खास्त किए गए मनरेगा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिरुद्ध पांडे एवं धनबाद जिला के अध्यक्ष मुकेश राम को पुनः बहाल किया जाए, झारखंड राज्य में कार्यरत सभी मनरेगा कर्मियों को सेवा को स्थाई किया जाए सहित क़ई मांगे है l इस मौके पर अध्यक्ष बसंत सिंह, सचिव अभिमन्यु तिवारी, रोहित शुक्ला, बीरेंद्र प्रसाद यादव, राजकुमार प्रजापति, संतोष कुमार यादव, ज्ञानरंजन चतुर्वेदी डिम्पल कुमार, जयराम पासवान,दयानंद प्रजापती, आलोक राज, मनोज कुमार, सुनील कुमार राम, तहमीद अंसारी आदि उपस्थित थे।
176 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…