अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा कि रिपोर्ट इसके तहत मुखिया सभी वार्ड का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याओं को जानने का प्रयास स्वयं कर रही हैं, ताकि उसका उचित समाधान किया जा सके। इसी कार्यक्रम के तहत मंगलवार को मुखिया दुलारी देवी द्वारा वार्ड नम्बर 12 झुरहा टोला में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के दौरान ग्रामीण किसानों द्वारा बताया गया कि फसल राहत योजना में ऑनलाइन पंजीकरण करने वाले ऑपरेटर मनमानी पैसा वसूल कर रहे है। जिससे किसानों को परेशानी हो रही है। मामले की जानकारी होने के बाद दुलारी देवी ने करवाई करते हुए निर्धारित पैसा से अधिक वसूली करने वाले कम्प्यूटर ऑपरेटर को बुला कर 70 लाभुक किसानों का पैसा वापस कराया। साथ ही कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि सीएससी संचालकों द्वारा ऑनलाइन में ग्रामीणों से मनमानी पैसा लेने पर भविष्य में कड़ी कारवाई जाएगी। किसान ने पैसा वापस मिलने पर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर मुखिया दुलारी देवी ने कहा कि रमना पंचायत को विकासशील एवं भ्रष्टाचार मुक्त बनाना उनकी प्राथमिकता है। मुखिया दुलारी देवी ने सभी किसानों को ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज की जानकारी दी। वहीं मुखिया दुलारी देवी द्वारा किसानों को आवेदन करने में हो रही समस्या का तत्काल समाधान किया गया। मुखिया ने बताया की प्रत्येक वार्ड में जाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनना एवं समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होने बताया की पंचायत के योग्य लाभुकों को प्राथमिकता मिलेगी और कोई भी लाभुक सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजना से वंचित नहीं रहेगा। मौके पर वार्ड सदस्य सविता देवी, ग्रामीण मंदीश बियार, दिनेश बियार, दिलीप बियार, उदित बियार, बबिता देवी, अनिता देवी, सुनेश्वर बियार, किशुन बियार एवं राजकुमार बियार आदि उपस्थित थे।
459 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…