अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा कि रिपोर्ट
हसन-हुसैन की शहादत के याद में मनाया जाने वाला मुस्लिम धर्मावलम्बियों का मातमी पर्व मुहर्रम प्रखंड में शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। प्रखंड मुख्यालय में आकर्षक ताजिया,सिफहड़ ,घोड़बहल एवं अखाड़ों के साथ जुलूस निकाला गया,जो सर्वेश्वरी चौक और भगत सिंह चौक होते हुए मड़वनिया पंचायत भवन पहुंचा जहा मड़वनिया,जुडवनिया एवं कबिसा से आये जुलूस का मिलान किया गया। इस अवसर पर मुस्लिम धर्मावलम्बियों ने परम्परागत हथियारों के साथ कई करतब भी दिखाए। इधर मिलनी स्थल पर अंजुमन कमेटी और सुन्नते इस्लामिया नवजवान कमेटी मड़वनिया की ओर से लंगर खाने का आयोजन किया गया था। जिसका उद्घाटन अतिथियों ने फीता काटकर किया। इस दौरान ताजियादारो और करतब दिखाने वाले कलाकारों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व सभी अतिथियों को भी कमेटी की ओर से अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर जिप अध्यक्ष शांति देवी ने कहा कि मड़वनिया के नौजवानों ने जो आपसी भाईचारे की मिशाल पेश की है,वह काबिले तारीफ है। हमे इस समृध्द परम्परा को संजोकर रखने की आवश्यकता है। प्रमुख करुणा सोनी ने कहा कि मुहर्रम के अवसर पर इस प्रकार का आयोजन आपसी भाईचारे को बढ़ाता है।मुखिया स्वीटी वर्मा ने कहा कि मड़वनिया के लोग सदियों से आपसी सद्भाव के साथ मुहर्रम का पर्व मनाते रहे है। इस प्रकार के आयोजन से आपसी एकता और मजबूत होगी। मौके पर मुखिया दुलारी देवी,सीओ सतीश कुमार सिन्हा, बीडीओ ललित प्रसाद सिंह,थानेदार सुधांशु कुमार,पूर्व मुखिया अखिलेश्वर पांडेय, समाजसेवी उदय नारायण सिंह,जितेंद्र सिंह,सतेंद्र सिंह,हरिश्चन्द यादव,धर्मेंद्र विश्वकर्मा,अलीमुद्दीन अंसारी,अनवर अंसारी,अलीजान अंसारी,असमुद्दीन अंसारी,जाकिर आसारी,हसनु अंसारी,मनउर अंसारी,अफजल अंसारी,फ़ुजैल अंसारी,रजब अंसारी,मंजूर अंसडी सहित बड़ी संख्या में दोनों समुदाय के लोग मौजूद थे।इधर थानाक्षेत्र के बुलका,बहियार,गमहरिया, भागोडीह,टंडवा एवं कर्णपुरा पंचायत में भी मुहरम्म शांतिपूर्वक मनाये जाने की खबर है। वही मुहर्रम को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद दिखी।
448 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…