गढ़वा दृष्टि संवाददाता सुनील कुमार
जियें सदा तिरंगे के लिए, यही अभिमान रहे यह हर्ष,
न्योछावर कर दें हम सर्वस्व, हमारा प्यारा भारतवर्ष-कृष्णा विश्वकर्मा
माननीय यशस्वी विधायक भानु प्रताप शाही के निर्देश पर भाजपा कार्यकर्त्ताओ द्वारा तिरंगा यात्रा अमहर छाता राज बाबा धाम से भारत माता की जय, वन्दे मातरम, विजयी विश्व तिरंगा प्यारा-झंडा ऊँचा रहे हमारा, कौन चला भाई कौन चला -भारत माँ के लाल चला जयघोष नारों के साथ गाँधी चौक, चक चक मोड़, शंकर मोड़,लाल चौक,बिष्णु मंदिर होते हुए पिपरी कला बाजार तक तिरंगा यात्रा निकाला गया l
मौके पर विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, मण्डल अध्यक्ष अवध बिहारी गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि पुलस्त शुक्ला, विधायक प्रतिनिधि सह मुखिया प्रतिनिधि अशोक पासवान, विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र दीक्षित,मण्डल महामंत्री कुंदन चौरसिया,मण्डल उपाध्यक्ष इंद्रजीत ठाकुर, उप प्रमुख प्रतिनिधि अजय पाल, मिडिया प्रभारी मंटू पाण्डेय, विकास चंद्रवंशी, मण्डल प्रवक्ता आशीष कुमार सिंह,चिंटू सिंह,सुमंत मेहता, चन्दन चंद्रवंशी, मनदीप मेहता, रामलखन मेहता,अनिरुद्ध मेहता, जवाहर सिंह,पंकज सिंह, कामेश्वर उरांव, राजेंद्र प्रसाद, अशर्फी प्रजापति, बंधु पासवान, शिव प्रसाद चंद्रवंशी, संतोष गुप्ता, सुरेंद्र बैठा, आशीष चंद्रवंशी, रामस्वरूप मेहता, बिनोद सिंह, संजीव पाण्डेय,अयोध्या यादव आदि हजारों भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित थे l
344 total views, 2 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…