जनता के हितों के साथ खड़े है मंत्री मिथिलेश
*दोषी पुलिसकर्मी या पदाधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे – झामुमो*
*निर्दोष के खिलाफ लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मी बख्शे नहीं जाएंगे – झामुमो*
*निर्दोष के खिलाफ बर्बरता बर्दाश्त योग्य नहीं – झामुमो*
*प्रशासन की तानाशाही रवैया एवं लापरवाही से घटना हुई – झामुमो*
झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला प्रवक्ता धीरज दुबे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मेराल में हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि पूरे घटनाक्रम में प्रशासनिक पदाधिकारीयों की लापरवाही सामने आई है। अंचल अधिकारी अंगार नाथ स्वर्णकार की असंवेदनशीलता एवं तानाशाही रवैए ने आम लोगों को भड़काने का काम किया है। हासनदाग पंचायत में वृद्ध व्यक्ति के शव मिलने के पश्चात पुलिस पदाधिकारियों ने समुचित कदम उठाया होता तो आम जनता उग्र नहीं होती। प्रशासन के ऐसे रवैए से स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सरकार की छवि धूमिल होती है जो झारखंड मुक्ति मोर्चा कभी नहीं होने देगा, इस घटना के लिए जिम्मेदार पदाधिकारियों पर निश्चित करवाई होगी तथा आम जनों को बहुत जल्द इंसाफ मिलेगा।
श्री दुबे ने कहा कि स्थानीय विधायक सह मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जानकारी लिया एवं लाठीचार्ज में घायल लोगों से बात कर घटना की उच्चस्तरीय जाँच कराने का आश्वासन दिया है, उन्होंने कहा कि जो भी दोषी पाए जाएँगे उनपर सख़्त करवाई की जाएगी। निर्दोष लोगों के साथ बर्बरता किसी भी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंत्री मिथिलेश ने प्रशासनिक रवैया को अव्यावहारिक बताते हुए उपायुक्त को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है।
मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने हासनदाग पंचायत एवं मेराल की जनता से शांति बनाए रखने तथा कानून हाथ में ना लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वह जनता के हितों के साथ खड़े हैं। दोषी चाहे जी भी हों बख्शे नहीं जाएंगे।
362 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…