Garhwa News: सौतेली मां और बाप ने ले ली नाबालिग बेटी की जान!
एक मां ने की सौतेली बेटी की हत्या, यह आरोप मृतक बच्ची के मौसी, मामा और नाना ने लगाया है। तीन साल की बच्ची ने भी अपनी मां की करतूत सभी के सामने ला दी, तीन साल की बच्ची ने बताया की उसकी मां और पापा दीदी की मारा करते थी।
ग्रामीणों का भी कहना है की मृतक हमेशा से प्रताड़ित हुआ करती थी।
मृतिका बच्ची के नाना ने बताया कि
6 महीना पहले समाज में हुई बैठक में उसे दादा दादी के घर रहने के लिए कहा गया था। हर महीने के ₹3000 देने की बात भी हुई थी। लेकिन मृतिका बच्ची के पिता ने उसे बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर घर चला गया।
गढ़वा जिला के खरौंधी थाना क्षेत्र के आरंगी पंचायत निवासी श्यामसुंदर साव के14 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी का शव घर में संदेहास्पद स्थिति में मिला । घटना की सूचना पाकर खरौंधी थाना प्रभारी अभय कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक पूजा कुमारी का शव उतार कर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया ।
वहीं थाना प्रभारी अभय कुमार ने मृतक के पिता एवं सौतेली मां से पूछताछ किया है थाना प्रभारी ने बताया कि मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है अगर किसी भी तरह का पूजा के साथ किसी के द्वारा घटना को अंजाम दिया होगा तो उसे बरखा नहीं किया जाएगा उसे सख्त कार्रवाई की जाएगी।
14 वर्षीय नाबालिक बच्ची अब इस दुनिया में नहीं रही। उसकी मां की भी मौत हो चुकी थी। मां की मौत पर मौसी ने बताया कि उसकी भी हत्या कर दिया गया था।
खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
855 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…