अंकिता और शाहरुख का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एक फोटो में अंकिता और शाहरुख पिकनिक वाले जगह पर दिख रहे हैं जहां शाहरुख के हाथ में गिटार हैं।
दूसरे फोटो में अंकिता और शाहरुख एक कार में बैठे हुए हैं जिसकी तस्वीर आप देख सकते हैं।
अब इस तस्वीरों में कितनी सच्चाई है। पुलिस इस पर भी जांच कर रही है। हो भी सकता है कि कोई इस फोटो को झूठा बनाया गया हो और इसे वायरल कर दिया गया हो।
अंकिता की मौत के बाद दुमका में तनाव का माहौल है। पुलिस वाले अंकिता के घर के पास परिजनों की सुरक्षा में मुस्तैद है। सामाजिक और राजनीतिक संगठन अंकिता की हत्या के आरोपी शाहरुख को फांसी देने की मांग कर रहे हैं। पुलिस इस हत्या के दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर चुकी है।
अस्पताल में अंकिता ने दर्द भरे वाक्यों में कहा।
पापा रात के 10:00 बजे आए। हम पापा को बोले फिर पापा बोले कि ठीक है सुबह देखते हैं। फिर उसने 4:00 बजे सुबह में आकर खिड़की से पेट्रोल फेंककर आग लगा कर भाग गया। पेट्रोल दो लड़के लेकर आए थे एक शाहरुख था और दूसरा छोटू। हमने खिड़की खोल कर देखा था। आग लगते ही पूरा शरीर मेरा जल गया। उसके साथ बड़ा कार्रवाई हो। उसकी वजह से जैसे अभी हम मर रहे हैं वैसा ही उसे सजा हो।
इस घटना के बारे में फिर से आपको जानकारी दे दू। यह खबर झारखंड के दुमका जिला से आई । अंकिता के परिजनों के अनुसार 23 अगस्त की रात शाहरुख नाम के युवक ने पेट्रोल छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया था। परिजनों का यह भी कहना है कि 2 वर्ष पहले से ही युवक अंकिता के पीछे पड़ा हुआ था। उसने अंकिता को देखा और उससे दोस्ती करना चाहा। अंकिता ने इसे बार-बार मना किया, लेकिन आरोपी युवक उसके पीछे पड़ा रहा। शाहरुख ने अंकिता के किसी दोस्त से उसका मोबाइल नंबर ले लिया। फिर मोबाइल पर भी उससे बात करने की कोशिश करने लगा। फोन कर उसे बार-बार परेशान करने लगा। अंकिता ने इस पर आपत्ति जताई। लेकिन अब अंकिता का यह आपत्ति उसे नागवार गुजरा। फिर उसने अपने दोस्त छोटू के साथ 23 अगस्त की सुबह अंकिता के घर पहुंचा और खिड़की से पेट्रोल छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया। अंकिता को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया और स्थिति को गंभीर देखते हुए रिम्स में रेफर कर दिया गया जिंदगी और मौत के बीच झूलती अंकिता आखिरकार 5 दिनों के बाद रविवार को दम तोड़ दी। मौत के बाद उसके बुजुर्ग दादा ने मुखाग्नि दी।
दुमका सहीत झारखंड की जनता में आक्रोश है सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं । इधर हेमंत सोरेन ने मुआवजे के तौर पर 10 लाख रुपए देने का ऐलान भी कर चुके है। इस हत्याकांड पर बीजेपी के नेता भी वर्तमान सरकार पर जुबानी हमला किया है उन्होंने कहा कि जिस समय अंकिता जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही थी। उस समय हमारे नेता विधायक और मंत्री पिकनिक मनाने में व्यस्त थे।
1,849 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…