आज दिनांक 24.09 2022 को नगर परिषद के सभागार कक्ष में नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी के अध्यक्षता में नगर परिषद शहर क्षेत्रों के दुर्गा पूजा पंडाल समिति की पदाधिकारियों की बैठक आहूत की गई। जिसमें सभी पूजा पंडाल के अध्यक्ष सचिव एवं सदस्य ने अपने-अपने पूजा पंडाल की व्यवस्था को लेकर बातें रखीं। सबसे पहले सभी पंडालों के अध्यक्षों सचिव के समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई। सभी पंडालों पर समितियों के पदाधिकारियों के द्वारा जो बातें सामने आई उसे नगर परिषद के द्वारा संज्ञान में लेते हुए नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केशरी ने कहा कि नगर परिषद गढ़वा के द्वारा एक गाइड लाइन जारी की जा रही है इसका पालन सभी पूजा पंडालों के लोगो को करना अनिवार्य है। पूजा पंडालों को सजाने एवं सवारने के लिए सिंथेटिक कपड़ा के बजाय कॉटन कपड़ा का प्रयोग करना है।पूजा पंडालों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के लिए प्लास्टिक के जगह पतल का दोना प्रसाद वितरण के लिए करना है। सभी पंडालों पर दो-दो डस्टबिन रखना अनिवार्य है। सभी पूजा पंडाल पर अपने-अपने ध्वनि यंत्र को धीमी गति से बजाना है जिससे को लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े ।नगर परिषद गढ़वा के द्वारा टीम बनाकर सफाई की व्यवस्था प्रतिदिन एक टास्क फोर्स सफाई कर्मी पूरी रात दिन सफाई प्रभारी के साथ पंडाल की साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। खराब पड़े स्ट्रीट लाइट को ठीक की जाएगी। नगर परिषद के द्वारा जारी की गई गाइड लाइन के नियम को जो पूजा पंडाल इसे मानेंगे उन्हें प्रथम, द्वितीय, तृतीय ,पुरस्कार से सम्मानित की जाएगी। इस मौके पर मुख्य रूप से नगर परिषद के उपाध्यक्ष मीरा पांडे,कार्य पालक पदाधिकारी सुशील कुमार, नगर प्रबंधक ओंकार यादव, राहुल रोहित ,जेई संदीप कुमार ,सीएलटीसी अजीत कुमार एवं लेखापाल विकास दुबे सहायक अरशद अंसारी पूजा पंडाल के जय भवानी अध्यक्ष छोटू चंद्रवंशी पूनम कान्यस कार, विश्वनाथ सिंह, प्रदीप केसरी, विवेक सिन्हा, मुकेश दास, दीपक शर्मा ,छोटू कुमार, उमेश केसरी, सरजू केसरी ,राजेश गुप्ता एवं अन्य सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण के साथ-साथ वार्ड पार्षद गजाला सिद्दीकी वार्ड प्रतिनिधि सुनील कुमार एवं सभी कर्मचारी गण उपस्थित थे।
250 total views, 3 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…