बिशुनपुरा पंचायत भवन में महारोजगार दिवस का आयोजन
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
आज दिनांक 02 अक्टूबर 2022 दिन रविवार को बापू महात्मा गांधी के जयंती पर बिशुनपुरा पंचायत भवन में किया गया महारोजगार दिवस का आयोजन। वहीं जयंती के उपलक्ष्य में ग्राम सभा का भी आयोजन किया गया जिसमे पंचायत के वार्षिक कार्य हेतु विभिन्न योजना का निष्पादन किया गया जैसे कुआं, मेढबंदी, समतली करण, शेड आदि कार्यों को पंचायत में प्रोन्नति हेतु पंचायत के विभिन्न हिस्सों से आए लोगों को योजना बताया गया तथा योजना हेतु सभी ग्रामीणों की योजना को लिखी भी गई। वहीं बिशुनपुरा पंचायत के मुखिया प्रमीला देवी ने बताया की वार्षिक कार्य अन्तर्गत होने वाले कार्य योजना को मेरा लक्ष्य है की की सबको उनकी मांग के अनुसार योजना मिले जिससे की उनकी जरूरत पूरी हो सके। वहीं प्रवीण यादव ने बताया की यह योजना 01 अक्टूबर से 31 जनवरी तक चलेगी।
वहीं ग्रामसभा में प्रमुख दीपा कुमारी, बिशुनपुरा पंचायत रोजगार सेवक, मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण यादव, लखनदेव शर्मा, प्रमुख प्रतिनिधि चंदन कुमार मेहता, विनय राम, छुनु ठाकुर, छोटु कुमार, रमेश दास सहित अन्य महिलाएं भी मौजूद थीं।
506 total views, 1 views today
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट विशुनपुरा:श्री सूर्य मंदिर बिशुनपुरा के प्रांगण में मकर संक्रांति…
आख़िर आनंद सिन्हा किस खेल संघ पर कहर बरपाएंगे..?कालांतर में ख़ुद क्रिकेट खिलाड़ी रहे एवं…
कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी के विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु साक्षात्कार के लिए जुटे…
*उन्नत की पहिया योजना अंर्तगत लगभग 100 विद्यार्थियों के बीच निः शुल्क साइकिल का किया…
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत किया गया 45 गर्भवती महिलाओं की जाँच *नियमित जाँच…
कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खुटहेरिया पंचायत के उप मुखिया अतीश सिंह के मौसी के निधन…