*
खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी (गढ़वा) : बुधवार की रात्रि में सोननदी तथा पंडा नदी से अवैध बालू लोड करते दो ट्रैक्टर को भवनाथपुर पुलिस इंस्पेक्टर चंदन कुमार सिंह ने पकड़ा। दोनो ट्रैक्टर को पकड़ कर थाना को सुपुर्द किया है।
भवनाथपुर पुलिस इंस्पेक्टर चंदन कुमार सिंह ने बताया दर्जनों बालू माफिया प्रखंड के पंडा नदी, डोमनी नदी तथा सोननदी से अवैध बालू उठाकर यूपी तथा प्रखंड के क्षेत्रों में बेचते है। जिसकी शिकायत ग्रामीण मुझसे हमेशा कर रहे थे।
इसी के आलोक में बुधवार की रात्रि में सोननदी तथा पंडा नदी में छापेमारी किया। खोखा सोननदी बालू घाट से एक ट्रैक्टर तथा अरंगी पंडा नदी बालू घाट से एक ट्रैक्टर अवैध रूप से बालू लोड करते हुये मिला। दोनो ट्रैक्टर को पकड़ कर थाना को सुपुर्द कर दिया है।
पुलिस इंस्पेक्टर चंदन कुमार सिंह ने कहा खरौंधी प्रखंड में व्यापक पैमाने पर बालू माफिया सोन नदी, डोमनी नदी तथा पंडा नदी से बालू उठाकर बेचते हैं। जिसकी शिकायत ग्रामीणों से हमेशा मिलता रहता है। बालू माफिया को धरपकड़ के लिए प्रशासन द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी।
इसी के आलोक में बुधवार की रात्रि में सोन नदी से एक ट्रैक्टर तथा पंडा नदी से एक ट्रैक्टर अवैध बालू लोड करते हुये पकड़ कर थाना को सुपुर्द किया है। अंचल पदाधिकारी गणेश महतो ने दोनो ट्रैक्टर एवं ट्रैक्टर मालिक पर प्राथमिक के लिए थाना में आवेदन दिया। आवेदन के आलोक में थाना प्रभारी अभय कुमार ने केश दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया है।
आगे आपको बताते चलें कि पुलिस की छापामारी अभियान चलाने से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा गया है।
405 total views, 1 views today