*
खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी (गढ़वा)। प्रखंड अंतर्गत कुपा पंचायत के ग्राम चौरिया में उपस्वास्थ्य केंद्र के पास 6लाख 72हजार कि लागत से बनने वाले आंगनबाड़ी केंद्र का मुखिया प्रमोद राम ने शुक्रवार को शिलान्यास किया । वही मुखिया प्रमोद राम ने बताया कि ग्राम चौरिया में आंगनबाड़ी केंद्र का शिलान्यास हो जाने से यहां के बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में किसी प्रकार के परेशानीयो का सामना नहीं करना पड़ेगा।वही इस मौके पर मुखिया प्रमोद राम, उपमुखिया सूर्यदेव चौधरी, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि बसंत यादव, जेईई वसीम अकरम, रोजगार सेवक आनंद गुप्ता, वार्ड सदस्य 4 कबिता देवी, ग्रामीण लिला पटेल, सुनिल चौधरी, विद्याधर चौधरी,ललन चौधरी, मनोज चौधरी, अजित पासवान, शंकर प्रसाद गुप्ता, अशोक चौधरी, एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
374 total views, 1 views today