जगमग होगा गढ़वा विस क्षेत्र, छह स्थानों पर हाई मास्ट लाइट लगाएगा ग्रासिम इंडस्ट्री
गढ़वा : छठ महापर्व पर गढ़वा बिजली की रोशनी से जगमग होगा। रेहला स्थित ग्रासिम इंडस्ट्रीज गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के छह स्थानों पर हाई मास्ट लाइट लगाएगा। इसका कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। छठ महापर्व से पूर्व सभी हाई मास्ट लाइट के अधिष्ठापन का कार्य पूर्ण कर लिया जाएग।
जानकारी देते हुए गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार ग्रासिम इंडस्ट्रीज सीएसआर के तहत गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के छह स्थानों पर हाई मास्ट लाईट लगा रहा है। इनमें गढ़वा के फरठिया मोड़, मेराल के छः आना टोला, रंका में रंका बाजार, चिनियां में थाना मोड़, रमकंडा में बिचला टोला तथा डंडा में डंडा बाजार के समीप लगाया जा रहा है।
मंत्री श्री ठाकुर ने बताया कि ग्रासिम इंडस्ट्रीज की ओर से पूर्व में भी प्रथम चरण में दो स्थानों पर गढ़वा के हूर गांव स्थित अंजान शहीद मजार पर एवं मेराल में हाई मास्ट लाइट लगाया जा चुका है। दूसरे चरण में छह स्थानों पर लगाया जा रहा है। जबकि गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के अन्य प्रमुख स्थलों, चौक चौराहों पर भी अगले चरण में लगाया जाएगा। मंत्री श्री ठाकुर ने इस क्षेत्र में कार्यरत अन्य सभी कंपनियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि सभी कंपनियां राज्य सरकार के निर्देशानुसार क्षेत्र में सीएसआर के तहत जनहित का वैसा कार्य करें जो दिखे एवं लंबे समय तक लोगों को उसका लाभ मिल सके। पूर्व में कंपनियों की ओर से सीएसआर के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही की गई है। सभी कंपनियों को लाभांश का कुछ हिस्सा इस क्षेत्र में जनहित एवं जन उपयोगी कार्यों के लिए सीएसआर के तहत खर्च करना है। कार्य ऐसा किया जाए कि इसका सदुपयोग हो। मंत्री श्री ठाकुर ने इस कार्य के लिए गढ़वा की जनता की ओर से ग्रासिम इंडस्ट्रीज का आभार व्यक्त किया है।
460 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…