चिनियां प्रखंड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से तीन सड़को का बरवाडीह तहले बिलैतिखैर में शिलान्यास भाजपा सांसद बीडी राम के द्वारा नारियल फोड़कर किया गया। पलामू सांसद बीडी राम ने कहा कि केंद्र सरकार गांव गांव सड़क निर्माण करने के लिए संकल्पित है सांसद के अनुशंसा पर सभी सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गढ़वा में झामुमो विधायक 2019 में बने हैं लेकिन गढ़वा जिला में विकास का काम 2014 से ही शुरू हो चुका है झामुमो के लोग झुठा श्रेय लेने का प्रयास नहीं करें। झामुमो के लोग को दुसरे के काम का श्रेय में शर्म आनी चाहीए। उन्होंने कहा कि झामुमो के लोग चुनाव में अपनी लेखा जोखा प्रस्तुत करेंगें अभी जनता का काम करें। लेकिन पहले विकास की बात करें जनता को भ्रमित करने का काम नहीं करना चाहीए । केन्द्र सरकार के काम को झामुमो के लोग मंत्री का उपलब्धि बताते चलते हैं जबकि गढ़वा जिला के विकास में झामुमो जन प्रतिनिधि का कोई योगदान नहीं है उन्होंने कहा कि बिना सांसद के अनुशंसा का सड़क निर्माण का काम नहीं हो सकता है। भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी ने कहा कि झामुमो विधायक मिथलेश ठाकुर को मंत्री बनने से पहले ही गढ़वा में काफी विकास का काम हो चुका है और जो काम हो रहा है वह पुर्व की भाजपा सरकार की देन है झामुमो के लोग सिर्फ सत्ता के अहंकार में दुसरे के काम को अपना बताना चाहते हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता अलखनाथ पाण्डेय ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने गढ़वा जिला के कोने कोने में विकास का नया इतिहास रचने का काम किया है हर गली में सड़क का निर्माण किया जा रहा है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना केन्द्र सरकार की योजना है और झामुमो के लोग जनता के बिच घुम कर झामुमो की उपलब्धि बताते हैं यह हास्यास्पद है झामुमो सरकार में गढ़वा पुरी तरह से बर्बाद हो चुका है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि प्रमोद चौबे भाजपा जिला मिडिया प्रभारी उत्तम पाण्डेय भाजयुमो जिलाध्यक्ष रितेश चौबे रंका सांसद प्रतिनिधि कमलेश नंदन सिन्हा रामसकल कोरवा मंडल अध्यक्ष शिव लाल सिंह श्रवण सिंह गोपाल यादव उमेश यादव मंटु यादव लक्ष्मी साव अनेश्वर यादव सहित अन्य कई लोग मौजूद थे
