भवनाथपुर से संवाददाता शिव कुमार की रिपोर्ट
भवनाथपुर थाना पुलिस ने बुधवार को उच्च अधिकारियो के निर्देश पर भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थकेन्द्र में लिया फर्स्ट एड का प्रशिक्षण ।इसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सतिस महतो ने बताया कि पुलिस विभाग अब विधि वेवस्था के साथ साथ घटना दुर्घटना में घायल मरीजों को तत्काल घायलावस्था में प्राथमिक उपचार भी करेगी जिसमे विभाग के द्वारा फर्स्ट एडबॉक्स में मलहम पटी के साथ-साथ पेन किलर दवा व इंजेक्शन देने का प्रशिक्षण प्राप्त किया ।जिससे कि आये दिन घटना दुर्घटना होने पर पहले पुलिस पहुंचती है जहाँ मरीज को अस्पताल पहुँचने से पूर्व गश्ती दल के पास फर्स्ट एड बॉक्स साथ रहेगा ।प्रायः यह देखा जाता है कि मरीज एम्बुलेंस या अन्य वाहन समय पर नही पहुँचने से घायलावस्था में घण्टो पड़ा रहता है ।जिसे पुलिस समय रहते प्राथमिक उपचार से मरीज को राहत के साथ जान बचा सकती है ।
254 total views, 4 views today