गढ़वा जिला के केतार प्रखंड में सर्वेश्वरी समूह के स्थापना दिवस के अवसर पर केतार शाखा के सदस्यों ने प्रभात फेरी निकाली। सर्वप्रथम बाबा पूज्य अघोरेश्वर की प्रत्तिमा को वाहन पर रख कर मोटर साइकिल से सदस्यों ने केतार बाजार से मंदिर होकर पुनः आश्रम में प्रभात फेरी पहुँचकर सम्पन हुई। शाखा मंत्री रामाधार प्रसाद यादव ने स्थापना दिवस के मौके आश्रम के प्रांगण में झंडोतोलन किया गया इसके इसके पश्चात शाखा के सदस्यों ने सफलयोनि का पाठ कर महाप्रसाद वितरण किया। स्थपना दिवस के मौके पर पन्द्रह असहाय, विधवा ,गरीब महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया गया।इस मौक़े पर शाखा के संयुक्त मंत्री बिश्वनाथ पंडित ने कहा कि सर्वेश्वरी समूह की स्थापना समाज मे पीड़ित एवं उपेक्षित मानव को सेवा करने के उद्देश्य से की गई थी। सर्वेश्वरी समूह मानवता और भगवान में विश्वास रखता है। हमलोग एक ही माता की संतान होने के कारण हम सभी को बिना किसी संघर्ष के शांति, समृद्धि, एकरूपता और प्रसन्नता के लिए सामूहिक रूप से आगे बढऩा चाहिए।समाज सेवा से बढ़कर कोई सेवा नही है ।इस मौके पर शाखा मंत्री रामाधार प्रसाद यादव, अवधेश प्रसाद, उदय प्रसाद, प्रेम कुमार गुप्ता,सुरेश कुमार, तेतरी कुंवर,मालती देवी,सुभाषी कुंवर,किरण कुंवर,शिला देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
220 total views, 2 views today