गढ़वा जिला के केतार प्रखंड में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विभिन्न पंचायत में स्वच्छता अभियान चलाया गया। वही केतार चतुर्भुज मंदिर में बीडीओ मुकेश मछुआ के नेतृत्व में समिति के लोगों के द्वारा मंदिर में साफ सफाई किया गया। वहीं थाना प्रभारी ने शिव मंदिर परिसर में साफ सफाई अपने सभी पुलिस जवानों के साथ मिल किए। वही बीडीओ मुकेश मछुआ ने कहा कि समाज को स्वच्छ रखना सभी लोगों की पहली जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि यदि सभी लोग अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए गंदगी को इधर-उधर फेंकने के बदले कूड़ेदान में डालेंगे तो समाज में स्वच्छता का वातावरण बनेगा। वही थाना प्रभारी कमलेश कुमार महतो ने कहा की स्वच्छ वातावरण से ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। प्रत्येक व्यक्ति को देश और देश को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान देना चाहिए। बता दें कि गांधी जयंती को लेकर पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। वहीं केतार प्रखंड के सभी पंचायतों में सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। मौके पर मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष सह मुखिया प्रमोद कुमार, सचिव हेमंत पाठक कोषाध्यक्ष विनोद भगत, संरक्षक रामविचार साहू, बालमुकुंद पाठक, अर्जुन पाठक सहित अन्य लोग मौजूद थे।
489 total views, 1 views today