अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना -बकाया कमिश्न सहीत कई मांगों को लेकर एक जनवरी से ही हड़ताल पर डटें फेयर प्राईस डीलर फेडरेशन रमना ईकाई की बैठक गुरुवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में संपन्न हुई।बैठक में आगामी रणनीति पर चर्चा करते हुए जिला अध्यक्ष कामेश्वर दूबे ने कहा कि केंद्र और राज सरकार दोनों ने पीडीएस दुकानदारों को छलने का काम किया है।स्थिति यह है कि एक जनवरी से ही पुरे देश के पीडीएस दुकानदार हड़ताल पर है।दुकाने बंद है।राशन का वितरण लाभूको के बीच नही किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि हड़ताल पर जाने से पहले केंद्र और राज सरकार को कई बार मांग पत्र और ज्ञापन सौंपा गया लेकिन कार्रवाई नही हुई।अंतत संबैधानिक तरिके से हड़ताल पर जाना पड़ा।उन्होंने सभी दुकानदारों से कहा कि हक और अधिकार के लिए तत्परता से हड़ताल को सफल बनाना है।मौके पर कमलेश कुमार पांडेय ,रविंद्र कुमार पाल,गुंजेश कुमार सिंह,सुर्यदेव राम ने संबोधित किया।जबकि इस अवसर पर रामजी राम,बिजय राम,योगेंद्र सिंह,श्री धर सिंह,नारायण सिंह,महादेव सिंह,गीता देवी,अनिता देवी,फुलमती देवी,उषा देवी सहीत सभी दुकानदार उपस्थित थे
719 total views, 1 views today