विवेक मिश्रा की रिर्पोट
कांडी : प्रखंड के खुटहेरीय पंचायत भवन पर बुधवार को डाक मेला का आयोजन किया गया। भारतीय डाक विभाग के द्वारा कांडी प्रखंड क्षेत्र के खुटहेरिया पंचायत भवन पर 13 मार्च 2024 को सुबह 11 बजे डाक मेला का आयोजन किया गया है। इसके तहत आम जनों से संबंधित डाक विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी गई हैं। पलामू जिला के मोहम्मदगंग सब पोस्ट ऑफिस के तहत कांडी प्रखंड क्षेत्र के सभी पोस्ट ऑफिस काम करते हैं। मोहम्मदगंज सब ऑफिस के द्वारा ही इस डाक मेला का आयोजन किया गया हैं। इसकी सूचना खुटहेरिया पंचायत के रोजगार सेवक शिव शंकर राम को दी गई है। जिसमे मुखिया अनिता देवी , उप मुखिया अतिश सिंह तथा हुसैनाबाद के डाक निरक्षक सुमन कुमार उपस्थित थे। प्राप्त सूचना के अनुसार मेला में बचत खाता , आवर्ती बचत खाता , सुकन्या समृद्धि योजना , पीएलआई , आरपीएलआई , इंश्योरेंस , (बीमा) , एमआइस , एनपीएस , किसान बचत पत्र , नया आधार कार्ड , बनाना एवं आधार कार्ड में सुधार , पैन कार्ड बनवाना , सूर्य ऊर्जा राजिस्टेशन एवं पीपीएफ के अलावे डाक घर से संबंधित अन्य कई तरह की योजनाओ एवं कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी गई है। डाक परिवार मोहम्मदगंग उप दाकघर के द्वारा अधिक से अधिक आम लोगो से इस कार्यक्रम में भाग लेने एवं लाभ उठाए जाने की अपील की गई है। जिसमे उक्त कार्यक्रम में खुटहेरिया पंचायत की नागरिगो बड़ चढ़ का हिस्सा लिया एवं उक्त कार्य क्रम में प्रधान मंत्री द्वारा संचालित रूफ टॉप सोलर लगाने हेतु रजिस्ट्रेशन किया गया। एवं बालिकाओं की संबृधि के लिए सुकन्या संबृद्धि योजना का लाभ लेने हेतु प्रेणित किया गया।
