1 0
Share
Read Time:3 Minute, 34 Second

कलश यात्रा के साथ श्री रामलला मन्दिर में नौ दिवसीय श्री रामनवमी महोत्सव का शुभारंभ

गढ़वा। भव्य और दिव्य कलश यात्रा के साथ श्रीरामलला मन्दिर में नौ दिवसीय श्री रामनवमी महोत्सव का शुभारंभ हो गया।
श्री रामनवमी महोत्सव के पावन अवसर के प्रथम दिन श्रीराम लला मन्दिर प्रांगण से सुबह 9 बजे कलश यात्रा निकाली गयी। वृन्दावन श्री धाम से पधारे पण्डित श्री कृष्णकांत जी महाराज के आशीर्वाद और उनके नेतृत्व-निर्देशन में निकली गयी शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष भक्तगण शामिल हुए। मुख्य यजमान के रूप में समाजसेवी सह व्यवसायी दिलीप कमलापुरी, उनकी धर्मपत्नी सरिता देवी प्रधान कलश और श्री रामायण जी को सिर रखकर महाराज जी के साथ आगे-आगे चल रहे थे। बाजे-गाजे से साथ मन्दिर परिसर से निकली शोभा यात्रा सोनपुरवा मुख्य मार्ग से होते हुए शिव ढोंढा मन्दिर स्थित पवित्र तालाब तक पहुंची। वहां से जल लेकर भक्तगण मुख्य मार्ग होते हुए मन्दिर प्रांगण में पहुंचे। कलश स्थापना के बाद श्री रामचरित परायण महापाठ और प्रवचन का शुभारंभ हो गया। शोभा यात्रा में श्री रामलला मन्दिर समिति के उपाध्यक्ष सुदर्शन सिंह, सचिव धनन्जय सिंह, कोषाध्यक्ष धनन्जय गोंड, सह सचिव सत्यनारायण दुबे, कार्यालय मंत्री धनन्जय ठाकुर, सदस्य विकास दुबे, अनिल पांडेय, जितेंद्र कमलापुरी,कमलापुरी वैश्य समाज के अध्यक्ष मनीष कमलापुरी, मदन कमलापुरी, शैलेन्द्र कमलापुरी, मालती देवी, मिना देवी, अभिनव कुमार मिश्र, मोहित कुमार, अभय कुमार, अंकित कुमार, रुद्र कुमार, आदित्य कुमार सिंह, मयंक कुमार, हर्षित कुमार सिंह, अथर्व कुमार सिंह, श्रेयांश कुमार सिंह सहित सैकड़ों महिला पुरुष भक्तगण उपस्थित थे।
आज से ही कलश स्थापना के बाद 9 दिनों के लिए श्री राम चरित नवाह्नपरायण पाठ और वैदिक पूजा आरम्भ हो गया। साथ ही शाम 6 बजे से झांकी सहित संगीत मय प्रवचन शुरू हुआ। इस दौरान हम सब को वृन्दावन, मथुरा से पधारे प्रकांड विद्वान युवा तुर्क आचार्य परम् पूण्य श्री कृष्णकांत जी अपने मुखारविंद से भगवान श्री राम की मर्यादा, वचन, कर्तव्य, लोकहित और राक्षसी प्रवृति पर विजय सरीखे कई विषयों स्पष्ट दृष्टि प्रदान कर रहे हैं। इसकी जानकारी श्री रामलला मन्दिर समिति के सचिव धनंजय सिंह ने दी।

 207 total views,  3 views today

About Post Author

navneetkumar27828

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *