Read Time:1 Minute, 28 Second



बहुत ही अपार हर्ष की बात है कि इस पावन महीना में अनेकों त्योहार हर समुदाय के द्वारा मनाया जा रहा है
एक ओर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी का जन्मोत्सव मना रहें है
नहाय खाए के साथ महापर्व छठ की शुरुआत हो रही है
वही दूसरी ओर प्रकृति पर्व आदिवासी भाई सरहुल मना रहे है
पाक महीना रमजान खत्म हुवा ईद हमे मिलन प्यार का खुशिया देता है
आपसी भाईचारे के साथ हम सभी लोग सभी त्योहार मनाते है ।
कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित अध्यक्ष उमेश कश्यप संगरक्षक रबींद्र जायसवाल दौलत सोनी दीपक तिवारी विकास माली
अरविंद पटवा संजय केसरी मयंक सोनी शनि सर्मा सुनील गुप्ता विशाल गुप्ता पवन सोनी शनि चन्द्रवंसी मनोज कुशवाहा अन्य सदस्य उपस्थित थे




