राजन मेहता के बढ़ती लोकप्रियता से विरोधी में खलबली – मनीष कुमार
बीते लोकसभा चुनाव को लेकर चल रही चर्चा के बीच किसी प्रिंट मीडिया के माध्यम से यह न्यूज़ दिया गया की बसपा प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता के गृह प्रखंड पड़वां मे राजन मेहता के ही बूथ से बहुजन समाज पार्टी को 1 वोट मिला जिसे लेकर बसपा कार्यकर्ता एवम् पदाधिकारी में भी प्रदेश अध्यक्ष के प्रति संसय होने लगा की अपने बाल बचे और पत्नी का भी वोट बसपा को नही मिला।लेकिन बसपा प्रदेश महासचिव मनीष कुमार सिंह ने सत्यता की जानकारी लेने के बाद इस बात को स्पस्ट किया बूथ नंबर 140 पर 1 वोट आया है जो की प्रदेश अध्यक्ष का बूथ नहीं है। प्रदेश अध्यक्ष का बूथ 144 है। विरोधी मे भी इसे लेकर खूब चर्चा हुई लेकिन बसपा प्रदेश महासचिव ने बताया की जब हमारी बात हमारे वरीय पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता जी से बात हुयी तो उन्होंने इस बात को स्पस्ट किया उनका बूथ संख्या 144 है।
पड़वा के 140 बूथ पर 1 वोट आया जो की प्रदेश अध्यक्ष का बूथ नहीं है।मनीष कुमार ने भी विरोधी पर तंज कसते हुए कहा की सताधारी लोग विकाश के मुदे से जनता को ध्यान नहीं भटकाएं जनता के मुदा के साथ खड़ा रहें पब्लिक सब समझती है बसपा प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता जी के छवि को धूमिल करने की दृष्टि से हमारे ही लोग के साथ मिलकर इस तरह के गलत न्यूज़ को बढ़ावा दिया जा रहा है प्रिंट मीडिया से भी निवेदन किया की किसी भी बात सच एवम् स्पस्ट कर लीखें ताकि जनता समझ सके अफवाह खबर ना फैलाए।
661 total views, 3 views today