विवेक मिश्रा की रिपोर्ट
गढ़वा। कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पंचायत खुटहेरिय ग्राम बेलोपाती के अध्यक्ष आलोक मिश्रा व विजय मिश्रा ने पुस्तकालय के पास झंडा तोलन किये। 78वा स्वतंत्र दिवश धूमधाम से मनाये साथ ही आलोक मिश्रा ने 78वा स्वतंत्रता दिवश पर अपने देश भग्ति के लिए सुविचार दिये। वही पे बेलोपाती के आंगनवाड़ी और निजी स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर 15 अगस्त को बच्चों में काफी उत्साह देखने मिला। साथ ही दैफ्फोडिल पब्लिक स्कूल में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान स्कूल के छात्र और शिक्षकों के बीच एक अलग ही उत्साह दिखाई दे रहा था। वही पे झंडा तोलन करते समय, विपिन मिश्रा,ऋषिराज मिश्रा, विकाश कुमार, जितेंद्र राम, सतेंद्र राम, प्रभा देवी शिक्षक अंजू देवी, सीमा देवी साथ ही अन्य लोग भी उपस्थित थे।
331 total views, 4 views today