*धूम धाम से निकाली गई कलश यात्रा, सैकड़ों श्रद्धालु भक्त हुए शामिल!!*
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर कोचेया में दूसरी वर्षिक उत्सव मनाया जा रहा है !!
श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर की दूसरी वार्षिक उत्सव को लेकर शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
कलश यात्रा श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर से शुरू हुई जो बिशुनपुरा बाजार में गांधी चौक से होते हुए बाकि नदी घाट तक गई, जहां नदी के बीच वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना की। बाकी नदी तट से सभी श्रद्धालु भक्त कलश में जल भरकर उक्त यात्रा मार्ग से होते हुए वापस श्री नर्मदेश्वर मंदिर आए ।
जहां वेद पूजन के साथ कलश की स्थापना की गई।
इस दौरान डीजे और बैंड के साथ लोग जम कर झूमे! ओम नमः शिवाय: बम-बम भोले और हर-हर महादेव के नारों से पुरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा। माताएं और बहनों के साथ-साथ पुरुषों ने भी पिला वस्त्र धारण कर बिशुनपुरा को भक्ति में लीन कर दिया! वहीं मंदिर परिसर में पहुंचने के बाद कलश यात्रा में भाग लेने वाले भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।
बता दें कि दूसरे दिन शनिवार को रुद्राभिषेक के बाद महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। इस कलश यात्रा में मुख्य रूप से विधायक श्री भानु प्रताप शाही जी के अनुपस्तिथि में उनके द्वारा भेजे गये प्रतिनिधि भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री शारदा महेश प्रताप देव, अनुसूचित जाती मोर्चा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण राम , जिला कार्यसमिति सदस्य अनिल चौबे, बिशुनपुरा मण्डल प्रभारी कृपाल सिंह, विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, अरविंद प्रताप देव , परवीन पाण्डे, रवीन्द्र प्रताप देव,विजय चौरसिया,पंकज ,गौरी शंकर गुप्ता, भोला प्रताप देव, लक्ष्मी गुप्ता, विश्वनाथ प्रताप देव के साथ साथ हजारों की संख्या में लोग शामिल होकर माननीय विधायक जी द्वारा सहयोग राशि प्रदान किये।
170 total views, 1 views today