अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना । शिक्षक दिवस पर टेट सफल सहायक अध्यापक राज्य कमिटी के निर्देशानुसार राज्य के सभी प्रखंडों में सरकार के उदासीन रवैया के प्रति शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर पठन पाठन एवं अन्य कार्य को किया। उच्च विद्यालय भागोडीह, टंडवा, मध्य विद्यालय रमना, छपरदागा, धवरवादामर, बेलवादामर, करचा, मड़वनियां, परसवान एवं बुलका सहित कई विद्यालय के टेट पास सहायक अध्यापकों ने आचार्य शिक्षक के बहाली में सभी का समायोजन करने के मांग व सरकार के टेट शिक्षकों के प्रति उदासीनता रवैया के कारण शिक्षक दिवस जैसे पावन अवसर पर काला बिल्ला लगाकर कार्य किया। इस अवसर पर प्रताप कुमार यादव ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार धोखेबाज सरकार है। चुनाव से पूर्व सभी जगह अपने भाषणों में पारा शिक्षकों के लिए बड़ी बड़ी बातें करते थे। लेकिन सत्ता पाने के बाद सभी वादे भूल गए। वहीं टेट सहायक अध्यापकों जो सहायक शिक्षक बनने के सभी अहर्ता रखते हैं, उन्हें बार बार नजर अंदाज किया जा रहा है। जिसके विरोध में शिक्षक दिवस पर काला बिल्ला लगाकर कार्य किया जा रहा है। वहीं 7 सितंबर को रांची में शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव भी किया जाएगा। काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन करने वालों में नरेंद्र ठाकुर, विरेंद्र ठाकुर, गोपाल राम, अजय गुप्ता, संदीप कुमार सिंह, समीर सिंह, मंजूर आलम, विजय कुमार, कृष्ण बिहारी सिंह, राजेश्वर चौधरी, विरेंद्र मेहता, संजय राम, जयनाथ यादव, उपेंद्र प्रसाद एवं राजीव कुमार सहित कई शिक्षकों के नाम शामिल है।
132 total views, 3 views today